वीडियो वायरल: हाई स्कूल में मार्कशीट के नाम पर वसूली का आरोप
वीडियो वायरल: हाई स्कूल में मार्कशीट के नाम पर वसूली का आरोप
शेखपुरा
शेखपुरा सदर प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय हथियावां का एक वीडियो वायरल हो रहा है। कथित तौर पर इस वायरल वीडियो में मार्कशीट और सीएलसी देने के नाम पर वसूली का आरोप लगाया गया है। इस वीडियो की पुष्टि शेखपुरा न्यूज़ के द्वारा नहीं की जाती है। स्कूल प्रबंधन के द्वारा इस तरह के किसी भी वसूली या पैसे मांगे जाने की बात से इनकार किया गया।
बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर इसे वायरल किया जा रहा है और इसमें आरोप लगाए गए। इस वायरल वीडियो में एक विद्यार्थी कैमरा ऑन करके कार्यालय में जाता हुआ दिखाई दे रहा है और फिर वहां पैसे मांगने की बात दो बार कही जाती है। पैसा दो, पैसा दो। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि शेखपुरा न्यूज़ के द्वारा नहीं की जाती है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है उसके बारे में बताया जा रहा है।
इस वायरल वीडियो के साथ एक मैसेज भी वायरल हो रहा है जिसमें प्लस टू उच्च विद्यालय हथियावां भ्रष्टाचार का मंदिर शीर्षक दिया गया है और बताया गया है कि यहां स्टूडेंट से वसूली हो रही है। पहले भी इस तरह की वसूली यहां हुई है। साथ ही यह लिखा गया है कि इस वीडियो को पूरा शेयर करिए ताकि जिला प्रशासन तक यह आवाज पहुंच सके। वहीं व्हाट्सएप पर वीडियो भेजने वाले एक विद्यार्थी ने बताया कि जिलाधिकारी को भी यह वीडियो भेजा गया है और इसमें जांच की मांग की गई है। हालांकि स्कूल प्रबंधन के द्वारा इस तरह के किसी भी वसूली या पैसे मांगे जाने की बात से इनकार किया गया।
https://youtu.be/LDsfu6WAJ4I
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!