बिहार में पटक के कोरोना वैक्सीन देने का वीडियो वायरल , लोग कर रहे सराहना
बिहार में पटक के कोरोना वैक्सीन का वीडियो वायरल , लोग कर रहे सराहना
बरबीघा, शेखपुरा
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ फैसल अरशद के द्वारा खेत में जाकर मजदूरों को पकड़कर, समझा बुझा, घेरकर टीका लगाने का वीडियो वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर कई लोगों के द्वारा इसे पोस्ट किया गया है। फेसबुक और ट्विटर पर जमकर वायरल इस वीडियो को होता हुआ देखा जा रहा है।
ही ही ही! हम लेबे नै करेंगे! हम दे कर रहेंगे! अमेरिका वाले साले ‘वैक्सीन डिनायर्स’ टर्म बना कर डिबेट कर रहे हैं, यहाँ हमारे बिहारी भाई को ‘भेक्सीन’ भोंका जा रहा है! बोल रहा है कि हम मर जाएँगे! अरे यार! pic.twitter.com/SDiniHcSv1
— Ajeet Bharti (@NijiSachiv) December 14, 2021
कई प्रमुख लोगों के द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है और ट्विटर पर यह ट्रेंड कर रहा है। डॉक्टर फैजल अरशद के द्वारा यह टीकाकरण अभियान के दौरान एक युवक को समझाने बुझाने के बाद पकड़कर टीका लगाया गया। वही टीका लगाने के दौरान एक महिला के रोने का वीडियो भी वायरल हुआ है । महिला टीका लगाने के लिए जब कर्मी पहुंचे तो वह रोने लगी। यह वीडियो भी जमकर वायरल हुआ है।
Barbigha state hospital incharge Dr faisal daura daura kar vaccine 💉 de rahe hain.
Corona harega Desh jeetega msg ke saath.@narendramodi pic.twitter.com/YXMm7gJcGk— जया रंजन 🇮🇳 (@JayaRjs) December 14, 2021
क्या कहते हैं डॉक्टर टीका लगाने के बाद
डॉक्टर फैसल कहते हैं कि टीका अभियान में रोज इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग जमकर गाली भी देते हैं । कई लोग मारने पर उतारू हो जाते हैं। फिर हाथ जोड़कर समझाने के बाद किसी तरह से टीका लगाया जा रहा है। लोगों की जान बचाने के लिए यह सब करना जरूरी है। जागरूकता के कमी से कुछ लोग यह कर रहे हैं। इससे हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं है । लोगों की जान बचाना ही पहली प्राथमिकता है। पूरी टीम इस में लगी हुई है। लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। समझाया बुझाया जा रहा है। टीका लेने के बाद वही लोग फिर मुस्कुराने भी लगते हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!