Breaking News : केरला के कोझीकोड में वंदे भारत प्लेन दुर्घटना का शिकार, पायलट सहित कई के मरने की सूचना
न्यूज डेस्क
दुबई से बंदे भारत अभियान के तहत यात्रियों को लेकर आ रहा एयर इंडिया की प्लेन केरला के कोझिकोड में दुर्घटना का शिकार हो गई । मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि प्लेन रनवे पर उतरने के दौरान फिसल गई और दो टुकड़ों में बंट गई । भीषण हादसे में पायलट सहित समाचार लिखे जाने तक तीन के मरने की सूचना बताई गई है ।
बताया जा रहा है कि रनवे पर फिसलने के बाद प्लेन दो भागों में बंट गयी । पानी की बौछार से आग लगने पर काबू पाया गया है। यह हादसा बंदे भारत अभियान के तहत यात्रियों को लेकर आने वाले प्लेन के साथ हुआ है । हालांकि अभी तक समाचार के अनुसार कई लोगों को घटनास्थल से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेज बारिश की वजह से रेस्क्यू अभियान में परेशानी हो रही है। केंद्र सरकार के द्वारा एनडीआरएफ टीम को एयरपोर्ट पर रवाना कर दिया गया है।
DGCA का जांच का आदेश
इस पूरे घटनाक्रम के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। डीजीसीए के द्वारा जांच के आदेश देते हुए एहतियात के काम किए जा रहे हैं। प्लेन में क्रू मेंबर को मिलाकर कुल 191 लोगों के होने की बात बताई जा रही है । 45 लोग गंभीर रूप से जख्मी होने की बात बताई जा रही हैं। ये सभी लोग आगे बैठे हुए यात्री बताए जा रहे हैं।
बचाव को लेकर एनडीआरएफ की टीम को लगाया जा रहा है इसको लेकर केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा भी ndrf लगाए जाने की सूचना दी गई है। साथ ही साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है ताकि परिवार वालों को इसकी सूचना मिल सके।
हेल्पलाइन नंबर के रूप में 05654 63 903
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!