विभागीय निर्देशों के आलोक में 3 हाई स्कूलों का औचक निरीक्षण
शेखपुरा।
विभागीय निर्देशों के आलोक में बृहस्पतिवार को जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अलग -अलग टीमों ने तीन हाई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम ने उच्च विद्यालय ऐझी मुरारपुर एवम उच्च विद्यालय हथियावां का औचक निरीक्षण किया।
जबकि दूसरी टीम का नेतृत्व डीपीओ स्थापना साकेत रंजन ने की। जिन्होंने शहर के मुरलीधर मुरारिका बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में साफ -सफाई , शौचालय , चापाकल , नामांकित बच्चों की उपस्थिति , शिक्षकों की उपस्थिति, प्रयोगशाला , विद्यालय में प्रार्थना , समय पर खुलने और समय पर शिक्षकों की उपस्थिति सहित 17 बिंदुओं पर जांच की गई।
सभी जांच विहित प्रपत्र में अंकित कर राज्य सरकार को भेजा जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि जांच के क्रम में मुरलीधर मुरारिका स्कूल में कुल नामांकित 569 बच्चों में 356 , ऐझी मुरारपुर में 383 में 122 तथा उच्च विद्यालय हथियावां में नामांकित 276 बच्चों में 177 बच्चे उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान सभी स्कूलों में दो दो शौचालय कार्यरत मिला। जबकि सभी जगह पानी की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त पाया गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!