क्यों हल्की बूंदाबांदी से ही बिजली व्यवस्था हो जाती है ठप, उपभोक्ता परेशान
बरबीघा
बरबीघा नगर परिषद में हल्की बूंदाबांदी के वजह से बिजली व्यवस्था शुक्रवार की रात्रि 9:00 बजे से लेकर 12 घंटे तक ठप पड़ी हुई है । सुबह में जहां स्कूली बच्चों को स्नान करने और पीने के पानी तक नसीब नहीं हुए वही रात भर लोग परेशान रहे।
बिजली व्यवस्था नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5, 6, 7 इत्यादि में गंभीर रूप से बनी हुई है। इतना ही नहीं नगर क्षेत्र के कई गांव में भी बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से रात भर नहीं रही और लोग काफी परेशान दिखाई दिए।
बिजली व्यवस्था ठप होने की वजह से जहां घरों में पीने के पानी के संकट उत्पन्न हो गए हैं। साथ ही साथ नल जल योजना पानी की आपूर्ति बंद पड़ा हुआ है। बिजली नहीं रहने से कई गांवों और शहरों में पानी की आपूर्ति नल जल योजना से नहीं हो सकी। इससे भी लोग काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं।
वहीं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल इत्यादि बंद पड़े हुए हैं। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों के पास कोई ठोस जवाब भी नहीं हो रहा है। बताया जाता है कि नगर क्षेत्र के बिजली व्यवस्था को ग्रामीण क्षेत्रों से आपूर्ति करने की व्यवस्था बहाल की गई है। नगर परिषद के वार्ड संख्या पांच छह की तोय बिजली फीडर से बिजली दिया जा रहा है जिसके वजह से यह व्यवस्था परेशानी का सबब बना हुआ है। वहीं नगर में भर बिजली कवर वायर तो लगा दिए गए हैं परंतु उसका उपयोग करने के लिए विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है और वह बेकार पड़ा हुआ है। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग अरविंद कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी को ठीक करने का काम किया जा रहा है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!