• Friday, 01 November 2024
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने 2024 में किए जीत के दावे, जमुई, नवादा पर भी दावा

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने 2024 में किए जीत के दावे, जमुई, नवादा पर भी दावा

DSKSITI - Small

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने 2024 में किए जीत के दावे, जमुई, नवादा पर भी दावा

शेखपुरा
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटील दानवे ने 2024 में जबरदस्त जीत की दावेदारी दी। यहां तक कहा कि नवादा लोकसभा और जमुई लोकसभा सीट से भाजपा की जीत होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कमर कस लेने की बात कही और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को संगठन में जोड़ने की अपील की। श्री पाटिल शेखपुरा जिले के एक दिवसीय पार्टी के कार्यकर्ताओं के बैठक और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आए हुए थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने किया।
गांव में महिला से गाय पालने के बारे में पुछताछ करते मंत्री
DSKSITI - Large

शुक्रवार को वे पार्टी के जिला कार्यालय बाजीतपुर में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक की और उक्त बातें कहीं। रेल राज्य मंत्री सदर प्रखंड के बिहटा गांव भी पहुंचे जहां हुए दलित के घर में भोजन किया। वहीं उनके द्वारा बरबीघा पहुंचकर बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। इस अवसर पर शेखपुरा पार्टी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा  झाझा गया ट्रेन चलाने की मांग की। पैसेंजर ट्रेन के परिचालन नहीं होने से परेशानियों से उनको अवगत कराया ।  ज्ञापन भी दिया । साथ ही साथ ही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के रोकने की भी मांग की । यह मांग महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुलेखा कुमारी ने किया। इस मौके पर बिहार प्रदेश सह प्रभारी विधायक प्रणव कुमार,वारिसलीगंज विधायक अरूणा देवी, लोकसभा संयोजक पूर्व विधायक अनिल सिंह, लोकसभा प्रभारी ई रवि शंकर , विधानसभा प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया, नवादा जिला अध्यक्ष मुन्ना, नवादा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि राज ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज सिन्हा ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुलेखा कुमारी, नवल पासवान, युवा मोर्चा भागलपुर प्रभारी आनंद प्रकाश, नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष भावना गुप्ता, जिला प्रवक्ता राजीव सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे ‌।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From