• Friday, 01 November 2024
पूछ रहे हैं गांव वाले: दो घर में छापेमारी हुई, दोनों जगह से शराब बरामद हुआ, केवल नीतीश कुमार का नाम क्यों आ रहा है

पूछ रहे हैं गांव वाले: दो घर में छापेमारी हुई, दोनों जगह से शराब बरामद हुआ, केवल नीतीश कुमार का नाम क्यों आ रहा है

DSKSITI - Small

शेखोपुरसराय

शेखोपुरसराय के पांची गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की रात्रि में छापेमारी की। छापेमारी में उत्पाद विभाग के द्वारा नीतीश कुमार नामक व्यक्ति के घर से विदेशी शराब बरामद होने की जानकारी मीडिया को दी गई। उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि पांची गांव में नीतीश कुमार नामक शराब कारोबारी के घर से विदेशी शराब बरामद हुआ। इस छापेमारी का नेतृत्व पीयूष कुमार ने किया। इसमें नालंदा के उत्पाद अवर निरीक्षक पंकज कुमार भी शामिल हुए थे।

इस छापेमारी में 41 कैन बियर, 12 बोतल इंपीरियल ब्लू विदेशी शराब, एक बोतल कैप्टन ब्लू व्हिस्की बरामद किया गया। 30 लीटर विदेशी शराब इसमें बरामद हुआ है। यह बरामदगी नीतीश कुमार के घर में की गई।

DSKSITI - Large

गांव वालों को है गोलमाल की आशंका

उधर ग्रामीण सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार के साथ साथ मंटूस नामक व्यक्ति के घर में भी छापेमारी हुई। वहां से भी शराब बरामद हुआ है। बताया जाता है कि इस मामले में केवल नीतीश कुमार का नाम ही उत्पाद विभाग के द्वारा उछाला गया है। इसको लेकर गांव वाले पूछ रहे हैं कि यह गोलमाल कैसे हुआ है।

पूछने पर बोले गांव के लोग सरकारी गवाह बनें

उधर इस संबंध में पूछे जाने पर उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने पहले एक ही जगह छापेमारी की बात कही। बाद में बताया कि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। 2 जगहों से शराब बरामद की गई है। परंतु दूसरी जगह में किस व्यक्ति का शराब था यह किसी के द्वारा नहीं बताया जा रहा है। गांव वाले सरकारी गवाह बनेंगे तो दूसरे व्यक्ति का नाम है इसमें दिया जाएगा। उधर इस पूरे मामले में गोलमाल किए जाने का सीधा सीधा आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाए जा रहा है। बताया जाता है कि मंटुस का स्थानीय थाना में लगातार आना जाना लगा रहता है और उसके संबंध भी अच्छे हैं।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From