• Friday, 01 November 2024
नै दिन चले ढाई कोस : ताम-झाम नहीं आया काम, नहीं बन पा रहा गरीबों का हेल्थ कार्ड

नै दिन चले ढाई कोस : ताम-झाम नहीं आया काम, नहीं बन पा रहा गरीबों का हेल्थ कार्ड

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा जिले में आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड बनाने को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए और तामझाम किया गया। विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाकर 17 फरवरी से ही आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की पहल हुए परंतु इस पहल का नतीजा सिफर निकला। तीन दिन में तीन सौ कार्ड ही नहीं बन सका। जबकि कुल 331029 लोगों को गोल्डन कार्ड बनाया जाना था।

इस संबंध में विभाग से जुड़ी डीआईटीएम ने बताया कि अभी तक 300 आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा सका है। तीन दिनों से लगातार सर्वर डाउन रहने से कार्ड बनाने में परेशानी हो रही है। 15 पंचायतों में शिविर लगाया गया है। सर्वर डाउन ठीक होते ही काम में तेजी होगी।

इस योजना का चयन सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर चयनित गरीब को ध्यान में रखकर किया गया है। मालूम हो कि यह योजना 23 सितंबर 2018 को माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश को समर्पित की गई थी। इस योजना के तहत जिले में कुल 56868 घरों के 331029 लोगों को गोल्डन कार्ड बनाया जाना था परंतु अभी तक मात्र 50147 लोगों का ही गोल्डन कार्ड बना है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिनांक 17 फरवरी से 3 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा” आपके द्वार आयुष्मान ” का आयोजन किया जा रहा है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From