• Friday, 01 November 2024
खेत की प्यास बुझाने में धरती के नीचे मिट्टी में समा गया किसान, चली गई जान

खेत की प्यास बुझाने में धरती के नीचे मिट्टी में समा गया किसान, चली गई जान

DSKSITI - Small

खेत की प्यास बुझाने में धरती के नीचे मिट्टी में समा गया किसान, चली गई जान

बरबीघा, शेखपुरा

शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवापर गांव में प्यासे हुए खेत की प्यास बुझाने में एक किसान मिट्टी में समा गया और उसकी जान चली गई।

यह दर्दनाक हादसा जिसने भी देखा वह सकते में आ गया । इसमें 45 वर्षीय किसान इंदलू यादव की जान चली गई । दरअसल यह पूरा मामला सूखे से निबटने के लिए बोरिंग के पटवन को लेकर किसान की तैयारी से जुड़ा हुआ है। किसान इंदलू यादव सूखे से निबटने के लिए बोरिंग की तैयारी में लगा हुआ था। बोरिंग से पानी नहीं निकल रहा था। मिस्त्री लाकर दिखाने पर पता चला कि बोरिंग का पाइप फट गया है। नीचे से पाइप फटे हुए होने की वजह से परेशानी हो रही है। किसान ने पाइप के फटे हुए हिस्से तक मिट्टी खोदकर वहां तक पहुंचने की जुगाड़ किया ताकि पाइप को बदला जा सके। इसी को लेकर दो-तीन दिनों तक किसान के द्वारा कुआं जैसा गड्ढा खोदकर पाइप तक पहुंचने का प्रयास किया गया । 15 फीट से अधिक गड्ढा किसान ने खोद लिया पर कुछ पता नहीं चला फिर किसी के सलाह पर जेसीबी मशीन से बड़ा गड्ढा खोदने की तैयारी हुई ।

बोरिंग के पास खोदा गया कुआं

जेसीबी मशीन बुलाया गया और गड्ढा को खोदा जाने लगा। इसी बीच सफाई को लेकर किसान 15 फीट से अधिक हो चुके गड्ढे में नीचे उतरा और साफ सफाई करने लगा। तभी मिट्टी का एक बड़ा सा हिस्सा किसान के ऊपर गिर गया और किसान उसी में दब गया। आनन-फानन में लोगों ने किसान को निकालने का जुगत लगाया परंतु मिट्टी भारी संख्या में गिरे होने की वजह से किसान को निकालने में आधा घंटा से अधिक लग गया और तब तक किसान की जान चली गई। किसान की जान जाने से पूरा गांव दुखी हो गया। किसान को मृत अवस्था में ही निकाला गया। बताया जाता है कि किसान दो पुत्र और दो पुत्री के पिता भी थे। अभी किसी की शादी नहीं हुई है और पूरा परिवार किसान के ही ऊपर निर्भर था।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From