News Capsule: शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार
News Capsule: शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार
शेखपुरा
शेखपुरा में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा की गई छापेमारी में शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। तीनों लोग देशी शराब के कारोबारी हैं। शेखोपुर सराय थाना, शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र और उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा यह छापेमारी की गई। जहां से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। कोविड-19 महामारी के दौरान कोविड-19 जांच करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।
उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर पचना हट्टी गांव में छापेमारी कर पंकज कुमार को 9 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया । जानकारी देते हुए उत्पाद दरोगा अनिल कुमार ने बताया कि गुप्त रूप से सूचना पर छापेमारी की गई और वहां से देशी शराब बनाकर बेचने वाले कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।
शेखपुरा पुलिस ने मुरारपुर के विनोद राम को देसी शराब और बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि देसी शराब विदेशी शराब के विरुद्ध स्पेशल टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जाती है। उसी दौरान गुप्त रूप से सूचना मिलने पर या छापेमारी की गई और घेराबंदी करते हुए एक बाइक पर देसी शराब लेकर बेचने जा रहे शराब माफिया और पुराने कारोबारी विनोद राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोविड-19 जांच कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
शेखोपुरसराय पुलिस ने अंबारी गांव में देसी शराब के साथ एक व्यक्ति धुरी चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पुलिस मवेशी चोरी के मामले में गांव में छापेमारी करने गई इसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा गांव में शराब बेचे जाने और बनाए जाने की सूचना गुप्त रूप से दी गई जिस सूचना पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और छापेमारी करते हुए देसी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!