इस बार आपके जिले में होगा JEE मेन का एग्जाम, अपनी पसंद का सेंटर नहीं चुन सकते हैं स्टूडेंट्स
इस बार आपके जिले में होगा JEE मेन का एग्जाम, अपनी पसंद का सेंटर नहीं चुन सकते हैं स्टूडेंट्स
अनुराग कुमार/शिक्षा संपादक (पटना)
पहली बार बिहार के 35 जिलों में जेइइ मेन का सेंटर बनाया गया है. इस बार राज्य के अधिकांश जिलों में सेंटर बनाये गये हैं. इसमें बिहार के पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरंभगा, पूर्णिया, आरा, अरवल, अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, बेतिया, भभूआ, बक्सर, गोपालगंज, हाजिपुर, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मोहितारी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, समस्तीपुर, सासाराम, शेखपुरा, समस्तीपुर, सिवान, सुपौल व वैशाली जिलों में सेंटर बनाये गये हैं.
आवेदन के दौरान आधार नंबर भी देना होगा
जेइइ मेन 2022 का इन्फॉर्मेशन बुलेटिन भी जारी कर दिया गया है. इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में स्टूडेंट्स के सभी प्रश्नों का जवाब भी दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कहा है कि इस बार जेइइ मेन परीक्षार्थी अपनी पसंद के आधार पर परीक्षा केंद्र नहीं चुन सकते हैं. पिछले दो सालों से एनटीए ने स्टूडेंट्स को अपनी मर्जी से नजदीकी परीक्षा केंद्र चुनने की छूट दी थी. लेकिन इस बार स्टूडेंट्स को सेंटर चुनने की आजादी नहीं दी गयी है. एनटीए ने कहा है कि आवेदन पत्र में दिये गये एड्रेस के आधार पर ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जायेगा. जबकि पिछले दो सालों से कोरोना के कारण न्यूनतम दूरी की यात्रा करने पड़े इसलिए एनटीए ने स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प दिया था. आवेदन के दौरान आधार की जानकारी भी मांगी जा रही है. वहीं, परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड वाली फोटो की रियल टाइम क्रॉस चेकिंग होगी.
बीआर्क व बी प्लानिंग की भी परीक्षा हाइब्रिड मोड में
इस बार जेइइ बीआर्क परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जायेगी. बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर पेपर में सीबीटी के अलावा पेन-पेपर मोड में भी परीक्षा देनी होगी. इसमें गणित, एप्टीट्यूड परीक्षण आदि के कुल 82 प्रश्न पूछे जायेंगे. साथ ही ए-4 आकार की ड्रॉइन्गशीट पर पेन और पेपर मोड में भी कुछ सवाल हल करने होंगे. वहीं, बैचलर ऑफ प्लानिंग की परीक्षा सीबीटी आधारित होगी. इसमें गणित, एप्टीट्यूड व प्लानिंग विषयों पर आधारित कुल 105 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक पेपर में दो खंड होंगे. भाग ए में बहुविकल्पीय प्रश्न और भाग बी में ऐसे प्रश्न होंगे, जिनके उत्तरों को संख्यात्मक मूल्य के रूप में भरना है.
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!