शेखपुरा में उचक्का गिरोह ने मचाया आतंक, महिला का थैला काटा
उचक्का गिरोह ने मचाया आतंक, महिला का थैला काटा
शेखपुरा
उचक्का गिरोह का आतंक लगातार सामने आ रहा है। उचक्का गिरोह के द्वारा महिला का थैला काटने, थैला छीनने, गंदगी लगाकर थैला ले भागने की घटनाएं लगातार घटित हो रही है परंतु पुलिस बेबस नजर आ रही है।
थैला काट लेने का एक ताजा मामला गुरुवार को शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के बुधौली चौक पर सामने आया।
जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनते पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा
शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के दल्लू चौक पर यह घटना कुसुंभा गांव निवासी कंचन देवी नामक महिला के साथ घटित हुआ। पीड़ित महिला ने बताया कि वह ग्रामीण बैंक से ₹49000 की निकासी की। निकासी करने के बाद वह दल्लू चौक पर समोसा खाने लगी। थैला में पैसा उसके द्वारा रखा गया था। इसी बीच किसी ने थैला से पैसा काट लिया और गायब हो गया। उसे पता भी नहीं चला। इसी बीच गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के द्वारा जनता दरबार लगाया गया जिसमें लोगों ने अपनी अपनी शिकायतें रखी।
गंदगी लगाकर महिला का थैला छीना
बरबीघा में बुधवार को गंदगी लगाकर एक महिला का थैला ले भागने का मामला सामने आया । यह घटना बरबीघा के पंजाब नेशनल बैंक से ₹50 हजार निकाल कर आ रही शेखोपुरसराय के डोवाडीह निवासी जनार्दन प्रसाद की पत्नी प्रमिला देवी के साथ घटित हुआ ।
₹50000 का थैला बदमाश लेकर भाग गए। पीड़ित महिला ने बताया कि वह बैंक से पैसा निकाल कर अपने गांव के लिए ऑटो पकड़ने जा रही थी तभी पीछा करते हुए एक युवक ने उसे रोककर बताया कि उसके कपड़े में गंदगी लगा हुआ है। जब उसने देखा तो गंदगी लगा हुआ था । जिसके बाद कैनारा बैंक के आगे चापाकल पर गंदगी साफ करने के लिए वह गई और थैला को बगल में रख दिया। इसी बीच थैला बदमाश लेकर भाग खड़े हुए । घटना की सूचना महिला के द्वारा बरबीघा थाना पहुंच कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। हालांकि इसमें सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया परंतु पुलिस के हाथ अभी तक खाली बताए जा रहे हैं।
इसी तरह की एक और घटना कोई दिन पहले केनरा बैंक रोड में ही घटित हुआ जिसमें एक व्यक्ति का ₹50000 उचक्का गिरोह के द्वारा छीन लिया गया।
वह शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में मंगलवार को भी उचक्का गिरोह ने लखीसराय जिला निवासी संवेदक नीरज कुमार के डिक्की का ताला तोड़कर के ₹100000 निकाल लिए। यह घटना पीएचइडी कार्यालय के आगे से घटित हुआ। वह अपने काम से कार्यालय गए हुए थे । बाहर आकर देखा तो डिक्की से पैसा निकाल लिया गया है। इसकी सूचना भी थाना में दर्ज कराई गई । इस तरह के लगातार मामले घटित हो रहे हैं । परंतु पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली है। पुलिस ने बताया कि पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!