शिक्षक नियोजन नियमावली में है त्रुटि, हो रहा सुधार: शिक्षा मंत्री
शिक्षक नियोजन नियमावली में है त्रुटि, हो रहा सुधार: शिक्षा मंत्री
पटना
सातवें चरण के शिक्षक बहाली को लेकर अभ्यर्थियों के द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जा रहा है। कई बार प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठियां भी चटकाई है। बावजूद इसके सातवां चरण के शिक्षक बहाली को लेकर बहुत स्पष्ट स्थिति सामने नहीं आ रही । इसी दौरान बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर जब इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय पहुंचे तो मीडिया ने शिक्षक बहाली को लेकर भी सवाल दाग दिए।
#शिक्षक_अभ्यर्थियों को हर कैबिनेट से एक आशा रहती है।लेकिन #शिक्षा_मंत्री ने कहा कि नियमावली में अभी संशोधन हो रहा है। कुछ त्रुटियां रह गयी है,जिसे सुधारा जा रहा है #शिक्षक_अभ्यर्थी #STET2019 @SikandarKMehta @Kumudpandey98 @STET_QUALIFIED @btetctet @Ashwini_TET @ProfShekharRJD pic.twitter.com/1eFAtpPlRO
— Anurag pradhan maur (@anuragmaur) March 22, 2023
बहाली और 10 लाख लोगों के रोजगार और नौकरी की बात पर शिक्षा मंत्री ने कई बातें कहीं। शिक्षा मंत्री ने साफ कहा कि दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का जिन्होंने वादा किया था उनसे सवाल नहीं हो रहा। उनका इशारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार से थी। उधर, यह भी बताया कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लोगों को नौकरी देने के प्रति गंभीर हैं। कहा कि 5 महीने भी अभी चार्ज लिए हुए नहीं हुआ है।
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के चिंता को रेखांकित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ न कुछ गड़बड़ी नए नियमावली में रह गई उसी को ठीक करने का काम किया जा रहा है। यह भी कहा कि चिंता मत करें 2023 रोजगार का साल होगा। लाखों लोगों को नौकरी मिलेगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!