NEWS CAPSULE: घर में धुस कर चोरी, ओआरएस कांउटर का शुभारंभ
NEWS CAPSULE: घर में धुस कर चोरी, ओआरएस कांउटर का शुभारंभ
शेखपुरा
शेखपुरा सदर प्रखंड के हथियावां ओपी क्षेत्र अंतर्गत गवय गांव में घर के लोग सोए रह गए और चोर घर में चोरी करके फरार हो गया। चोर के द्वारा घर से नगदी, जेवर, मोबाइल इत्यादि चोरी कर ली गई। इस संबंध में हथियावां ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। इस संबंध में गांव निवासी कार्यानंद सिंह ने बताया कि रात्रि में घर के बगल के शौचालय के छत पर से चोर घर में प्रवेश कर गया और घर में रखा एक मंगलसूत्र का लॉकेट तथा ₹7000 नगदी सहित 4 मोबाइल की चोरी कर ली। इस मामले में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।
2
लिपिक के निधन पर शोक सभा
बरबीघा
प्रखंड कार्यालय में कार्यरत निम्न वर्गीय लिपिक सुभद्रा देवी का अचानक निधन हो गया। उनके निधन पर शोक सभा का आयोजन प्रखंड कार्यालय में किया गया। प्रखंड में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए । उन्होंने मृतक आत्मा के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सुभद्रा देवी नसीब चक मोहल्ला निवासी थी।
3
ओआरएस जिंक कॉर्नर का शुभारंभ
बरबीघा रेफरल अस्पताल में ओआरएस जिंक कॉर्नर का शुभारंभ किया गया है। यह शुभारंभ अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ फैसल अरसद के द्वारा किया गया। डायरिया से सावधानी को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है और ओआरएस तथा सिंह का वितरण किया जा रहा है
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!