• Friday, 01 November 2024
जब रेल ट्रैक पर ट्रक का गुल्ला टूटा तो गांव वालों ने ऐसे बचाई रेल यात्रियों की जान

जब रेल ट्रैक पर ट्रक का गुल्ला टूटा तो गांव वालों ने ऐसे बचाई रेल यात्रियों की जान

DSKSITI - Small

जब रेल ट्रैक पर ट्रक का गुल्ला टूटा तो गांव वालों ने ऐसे बचाई रेल यात्रियों की जान

News Desk

जब बीच रेल ट्रैक पर एक माल लदा ट्रक फंस गया तो गांव वाले ने अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देकर ट्रेन हादसे को रोक लिया और इससे कई लोगों की जान बच गई। यदि ऐसा नहीं होता तो बड़ा रेल हादसा हो सकता था । यह मामला क्यूल गया रेलखंड से जुड़ा हुआ है । यहां रेल हादसे को रोकने के लिए गांव वालों ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया।

दरअसल यह पूरा मामला बुधवार की है। क्युल गया रेलखंड पर चातर रेल हालत के समीप बुधवार को गया हावड़ा एक्सप्रेस आ रही थी उसी बीच चातर हॉल्ट पर मानवरहित क्रॉसिंग पर धान से लदा एक ट्रक गुजर रहा था और ठीक हॉल्ट पर ट्रक का गुल्ला टूट गया और एक बड़ा हादसा होने की संभावना बन गई।

गांव वालों ने सूझबूझ का परिचय दिया और लोगों की जान बचा ली । दरअसल जब गया हावड़ा ट्रेन को गांव वालों ने रेल ट्रैक पर आते देखा तो गांव के लोगों ने लाल गमछा लिया और रेल पटरी पर दौड़ने लगे। रेलवे के ड्राइवर ने जब देखा कि बहुत सारे गांव के लोग लाल कपड़ा लिए है तो उसने ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगा दी और हादसा टल गया। इमरजेंसी ब्रेक लगने की वजह से ट्रेन पर बैठे यात्रियों को चोट भी हल्की लगी है।

कई यात्री अपनी सीट से नीचे भी गिर गए परंतु सभी लोग जगह बाल-बाल बच गए। और गांव वालों के इस पहल को लोग काफी सराहना कर रहे हैं । इस संबंध में स्टेशन मास्टर अधीक्षक अवधेश कुमार सुमन ने बताया कि 2 मिनट के लिए ट्रेन को रोकना पड़ा। ग्रामीणों के सहयोग से खराब ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटा दिया गया और फिर वहां से यातायात को सुचारू किया गया और गया हावड़ा ट्रेन अपने गंतव्य की ओर निकल गई।।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From