• Friday, 01 November 2024
जिस शिक्षक के पॉजिटिव होने पर हुआ बवाल उनका बेंगलुरु में रिपोर्ट नेगेटिव

जिस शिक्षक के पॉजिटिव होने पर हुआ बवाल उनका बेंगलुरु में रिपोर्ट नेगेटिव

DSKSITI - Small

जिस शिक्षक के पॉजिटिव होने पर हुआ बवाल उनका बेंगलुरु में रिपोर्ट नेगेटिव

शेखपुरा

शेखपुरा जिले के कैथवां गांव में एक शिक्षक के पॉजिटिव होने के बाद कई अन्य लोगों के पॉजिटिव होने की खबर आई । इसमें कई बच्चों के भी पॉजिटिव होने की बात आई। उधर, शिक्षक के बेंगलुरु भाग जाने की बात भी सामने आई । परंतु इसमें कुछ अलग तथ्य सामने आ रहे हैं।

इस संबंध में बेंगलुरु से शिक्षक ने मोबाइल पर बताया कि वहां जांच कराने के बाद हुए इलाज के लेकर बेंगलुरु चले आए । यहां आने के क्रम में हावड़ा रेलवे स्टेशन पर जब जांच की गई तो उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया। उसके बाद जब अस्पताल पहुंचे तो वहां भी जांच किया गया फिर उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया। इसी तरह उन्होंने बताया कि फिर भी उनके द्वारा आंध्र प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित अस्पताल में जाकर अपना और अपने साथ आए तीन अन्य लोगों का जांच करवाएं जिनका सभी रिपोर्ट नेगेटिव आया है। कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट की प्रति भी उनके द्वारा भेजी गई है।

बता दें कि शिक्षक के पॉजिटिव होने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया था कि पहले इनका रिपोर्ट एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आया । फिर rt-pcr जांच कराया गया उसमें भी पॉजिटिव आया । इनकी मां का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। तब जाकर कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की गई। फिर कुछ बच्चों का रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया। जिसमें 16 गांव के बच्चे पॉजिटिव पाए गए।

पचना स्कूल में 5 बच्चे पॉजिटिव

उधर, शेखपुरा सदर प्रखंड के पचना स्कूल में कैंप लगाकर बच्चों के कोविड-19 संक्रमण होने की संभावना की जांच की गई तो 5 बच्चे पॉजिटिव पाए गए । स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी में बताया गया कि एंटीजन जांच में प्राथमिक तौर पर यह रिपोर्ट आया है। सभी का सैंपल लेकर rt-pcr जांच के लिए भेजा गया है। rt-pcr जांच आने के बाद ही अधिकृत रूप से इसकी पुष्टि की जा सकती है।

DSKSITI - Large

गांव में लगाया बैरिकेडिंग पर नहीं मान रहे लोग

कैथवां गांव में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बैरिकेडिंग लगा दिया है परंतु लोगों का आना-जाना जारी है। ग्रामीणों में समान रूप से जीवन यापन सुचारू है। बैरिकेडिंग तो लगाया गया है परंतु किसी की नियुक्ति वहां नहीं की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि किसके किसके घर में पॉजिटिव है इसकी जानकारी गांव वालों को नहीं है। वह लोग सामान्य तौर पर जीवन जी रहे हैं।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From