बिहार सरकार के मंत्री के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर निकली झूठी
बिहार सरकार के मंत्री के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर निकली झूठी
News Desk
कोविड-19 महामारी के तीसरी लहर के खतरे को भांपते हुए कई लोगों के कोविड-19 पॉजिटिव होने की बात आ रही है । इसी बीच बिहार सरकार के एक मंत्री के पॉजिटिव होने की बात भी आई। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी की पॉजिटिव होने की बात मीडिया में सुर्खियों में रहे परंतु शिक्षा मंत्री ने शाम में इसकी जानकारी देते हुए इस खबर को गलत बताया।
खबर का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि वे पॉजिटिव नहीं है। rt-pcr जांच की रिपोर्ट आई है । जो नेगेटिव है। हालांकि इस पूरे प्रकरण पर उन्होंने शुभेच्छा के लिए लोगों को धन्यवाद भी दिया है।
बता दें कि बिहार में कई मंत्री और पूर्व मंत्री पॉजिटिव मिले। इसमें पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू ललन सिंह इत्यादि प्रमुख है। ऐसे में विजय चौधरी के पॉजिटिव होने की बात जब सामने आई तो विजय चौधरी ने इसका खंडन कर दिया।
आज कुछ गलतफहमी के कारण मीडिया में मेरे कोरोना पॉजिटिव होने की खबर चली। सभी शुभ चिंतकों को सूचित करना चाहता हूं कि यह खबर गलत है, आज का मेरा आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव है। फिर भी जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य के प्रति चिंता व्यक्त की, उन सबका आभार व्यक्त करता हूं
— Vijay Kumar Choudhary (@VijayKChy) January 5, 2022
'हिम्मत' से पॉजिटिव, कोरोना से नहीं! बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी नहीं हैं संक्रमित, कहा- गलत खबर फैलाई गई. इस साल की पहली कैबिनेट बैठक में नीतीश कैबिनेट के अबतक चार मंत्री कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 5, 2022
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!