इस ऐतिहासिक गौशाला के जीर्णोद्धार के लिए मसीहा की है तलाश
बरबीघा
शेखपुरा जिले के बरबीघा का ऐतिहासिक गौशाला जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। नई कमेटी का गठन तो किया गया है परंतु अर्थ आभाव में जैसे तैसे गौशाला का काम हो रहा है। एक गौ सेवक के द्वारा निस्वार्थ सेवा की जा रही है। यहां अभी तीन गायें हैं। उनके खाने के लिए चारा तक की परेशानी हो रही है। ऐसे में गौशाला कमेटी लगातार लोगों से सहयोग की अपील कर रही है। गौशाला कमेटी के द्वारा बैंक खाता भी सार्वजनिक किया गया है। जिस पर लोगों से सहयोग मांगा जा रहा।
गौशाला कमेटी से जुड़े सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बरबीघा का गौशाला ऐतिहासिक रहा है। इस गौशाला में 100 से अधिक मवेशी रहते थे और यहां से दुग्ध उत्पादन बड़े पैमाने पर होता था । शहर में दूध की बिक्री होती थी। वहीं शहर के व्यापारियों के द्वारा गौशाला के विकास के लिए अतिरिक्त टैक्स ही दिया जाता था परंतु वह सब बंद हो गया है । जिससे गौशाला का काम चलाना मुश्किल हो गया है। अभी तीन गायों की देखभाल के लिए व्यवस्था नहीं होने से परेशानी हो रही है। गांव को खाने के चारा तक की दिक्कत है। वैसे में जनसहयोग से ही इसका कुछ सुधार हो सकता है।
नीचे लिखे खाता पे राशि भेज सहयोग कर सकते है
Shree Krishna Gaushala Barbigha
IFC code 2914
SBI account no. 39230971721
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!