एक पैर की सीमा ने तोड़ दी सारी सीमाएं : मदद में आगे आए भवन निर्माण मंत्री और सोनू सूद भी
एक पैर की सीमा ने तोड़ दी सारी सीमाएं : मदद में आगे आए भवन निर्माण मंत्री और सोनू सूद भी
न्यूज डेस्क
सोशल मीडिया के नकारात्मक पहलुओं के बीच कई सकारात्मक पहलू भी सामने आ रहे हैं । ऐसे ही एक सकारात्मक पहलू में एक पैर की सीमा के लिए सोशल मीडिया ने सारी सीमाएं तोड़ दी और सीमा के मदद में कई लोग खुलकर सामने आ गए। एक पैर की सीमा की मदद को बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जमुई के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से लेकर सिने स्टार सोनू सूद भी सामने आ गए हैं।
दरअसल यह पूरा मामला जमुई जिले के खैरा प्रखंड के फतेहपुर की सीमा से जुड़ा हुआ है। सीमा का एक पैर दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया था और वह एक पैर पर ही अपने गांव के स्कूल में पगडंडियों पर चलकर जाती थी। एक पैर से दिव्यांग सीमा के स्कूल जाने की खबर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इस खबर को तेजी से सोशल मीडिया ने हाथों-हाथ लिया और सभी जगह सीमा की वीडियो वायरल हो गया।
अब सीमा चलेगी भी और पढ़ेगी भी।#जमुई जिलान्तर्गत खैरा प्रखंड के फतेहपुर गाँव की रहने वाली मेधावी बच्ची सीमा के समुचित इलाज की जिम्मेदारी अब “महावीर चौधरी ट्रस्ट” उठाएगा।
ये मामला मंत्री श्री @sumit4chakai जी के विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है…..@NitishKumar @Jduonline https://t.co/mmxzfvbJx0
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) May 25, 2022
इस खबर पर संज्ञान लेते हुए बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने सीमा की सहायता में आगे आए और बताया कि महावीर चौधरी संस्थान सीमा की मदद करेगा वही जिला अधिकारी भी वहां पहुंचकर सीमा की मदद की। उसी ट्राई साइकिल दिया उसके पैर की नाप लेकर कृत्रिम पैर की बात कही जबकि सोनू सूद भी आगे आए और कहा कि टिकट भेज रहे हैं सीमा के लिए कोई सीमा नहीं होगी।
अब यह अपने एक नहीं दोनो पैरों पर क़ूद कर स्कूल जाएगी।
टिकट भेज रहा हूँ, चलिए दोनो पैरों पर चलने का समय आ गया। @SoodFoundation 🇮🇳 https://t.co/0d56m9jMuA— sonu sood (@SonuSood) May 25, 2022
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!