सत्ताधारी दल के विधान पार्षद ने भी सरकार का विरोध कर रहे शिक्षकों का किया समर्थन
सत्ताधारी दल के विधान पार्षद ने भी सरकार का विरोध कर रहे शिक्षकों का किया समर्थन
शेखपुरा –
बिहार सरकार के नई शिक्षक नियुक्ति सेवा एवं स्थानांतरण नियमावली का विरोध कर रहे माध्यमिक नियोजित शिक्षकों के धरना प्रदर्शन को शनिवार को सत्ताधारी जदयू पार्टी के विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने भी संबोधित किया .
ज्ञात हो कि नियमावली का मंत्रिमंडल के द्वारा स्वीकृति के बाद ही विभिन्न प्रकार के शिक्षक संगठनों के द्वारा विरोध जताया जा रहा है . विगत 22 सितंबर से विहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला शाखा इकाई के माध्यमिक नियोजित शिक्षकों का धरना प्रदर्शन जिला डायट परिसर में जारी है . जदयू विधान पार्षद संजीव सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि 4लाख नियोजित शिक्षक सहित लाखों टेट एवं एसटीइटी पास के अभ्यर्थियों के लिए मात्र एक लाख 70हजार की रिक्ति पर बहाली की घोषणा करना स्वयं में ही कई विसंगति को बताता है . उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक की जितनी भी नियमावली बनाई गई है उसने उन्नति के लिए भी कुछ कंडिका बनाई जाती है परंतु इस अधिनियम में प्रोन्नति के लिए कोई बात नहीं कही गई है जो कि शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ को उजागर करती है .
उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के विधान पार्षद होने के बावजूद भी जिन शिक्षकों ने उन्हें मत देकर राज्य के उच्च सदन में भेजा है उनके हित की लड़ाई लड़ना उनकी जिम्मेवारी है जिससे वह कभी पीछे नहीं हटेंगे . उन्होंने आंदोलनरत शिक्षकों से अपने हक और हकूट के लिए आंदोलन जारी रखने की भी अपील किया. संजीव सिंह के आगमन के बाद आंदोलन पर उतारू आक्रोशित माध्यमिक शिक्षकों ने फूल माला से लादकर उनका भव्य स्वागत किया तथा संघ के जिला इकाई के सचिव राजीव कुमार उर्फ पप्पू सिंह तथा अध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया . मौके पर जय विजय कुमार, मृत्युंजय कुमार, शशांक कुमार, शारदा कुमारी, श्वेता सुमन, कंचन भूषण ,रीना कुमारी ,गुंजन कुमार ,राज नंदन शर्मा ,मोहम्मद रौनक अनवर, श्रवण कुमार सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे .
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!