गांव में महिलाओं ने की पहल और स्वावलंबी हो 10 लाख का कारोबार कर रही
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत राखी जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा का आयोजन प्रखंड के बेलाव गांव स्थित पुस्तकालय भवन के सभागार में किया गया। वर्ष पूर्व गठित राखी जीविका महिला ग्राम संगठन का निबंधन बिहार स्वावलंबी सहकारी समिति अधिनियम, 1996 के तहत 01/07/2019 में किया गया था। जिसके अंतर्गत 13 स्वयं सहायता समूहों की 155 दीदीयां शामिल हैं। इस वार्षिक आम सभा में 2 नया समूह को जोड़ा गया है। ग्राम संगठन की अध्यक्ष चंद्रकांता देवी की अध्यक्षता में आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सभी प्रतिनिधि मंडल की दीदियों एवं कार्यालय प्रतिनिधियों के साथ-साथ जीविका के प्रबंधकों के द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
मौके पर उपस्थित जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक पंकज कुमार धीर ने बताया कि ग्राम संगठन के सहकारी समिति के अंतर्गत निबंधित होने से सरकार के द्वारा एक मान्यता प्राप्त संस्थान के रूप में काम कर रही है। ग्राम संगठन द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल 9 लाख 98 हजार का लेन देन कर रही है। इस ग्राम संगठन में कुल 15 समूह को वित्तीय समावेशन के अन्तर्गत बैंक से जोड़ कर 25 लाख रु ऋण दिया गया है। जिसका शुद्ध लाभ 70 हजार रुपये है। जिसके अंतर्गत अब यह सरकारी योजनाओं को नियमत: क्रियान्वित करने के लिए सक्षम हैं। सामाजिक विकास एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं को सरकार की मदद से धरातल पर लाने में इनकी मुख्य भूमिका होगी।
निबंधित होने के बाद अब इन ग्राम संगठनों के लेनदेन का अंकेक्षण (ऑडिट) प्रतिवर्ष किया जाता है। वर्ष 2019-20 का अंकेक्षण रिपोर्ट इस आम सभा में सबों के बीच बताया गया। उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक पंकज कुमार धीर ने बताया कि ग्राम संगठन की आय का ब्यौरा भी जिला सहकारी समिति कार्यालय में रिटर्न फाइल फरवरी 2021 में जमा किया गया है।
पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया
प्रखंड परियोजना प्रबंधक पंकज कुमार धीर ने बताया कि आम सभा में ग्राम संगठन की आगे की कार्य योजना तैयार की गई है और जीविकोपार्जन की दिशा में एक बड़ी पहल करने की तैयारी पर चर्चा की गई। प्रखंड परियोजना प्रबंधक पंकज कुमार धीर ने इस ग्राम संगठन की अब तक की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया और आज के इस आम सभा में जीविका की विभिन्न गतिविधियों के तहत सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले विशाखा समूह, शिवगुरु समूह और काली समूह को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया तथा विभा कुमारी (CM) को जीविका की विभिन्न गतिविधियों के तहत सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसके बाद प्रशिक्षण अधिकारी अमरेंद्र कुमार के द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकरी जैसे कि समूह के पंच सूत्र और ग्राम संगठन के अन्य गतिविधियां को बारीकी पूर्वक बताया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्षेत्रीय समन्वयक राहुल प्रियदर्शी, सामुदायिक समन्वयक संजीव कुमार एवं कैडर अंजना अनुप्रितम, विभा कुमारी, बालमुकुंद प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, सिया शरण, इंद्र कुमार एवं अन्य ने अहम भूमिका निभाई।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!