• Friday, 01 November 2024
झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान, आशा कर्मी की मिलीभगत

झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान, आशा कर्मी की मिलीभगत

DSKSITI - Small

झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान, आशा कर्मी की मिलीभगत

बरबीघा, शेखपुरा

जिले के बरबीघा में एक बार फिर से झोलाछाप डॉक्टर ने एक महिला की जान ले ली । डिलीवरी के दौरान महिला की जान चली गई । आशा कर्मी के द्वारा बहला फुसला का कमीशन के लोभ में महिला को झोलाछाप डॉक्टर के यहां ऑपरेशन के लिए पहुंचाया गया था।

महिला की मौत होने के बाद क्लीनिक में ताला लगाकर सभी भाग खड़े हुए । एक सप्ताह पहले ही बरबीघा के साकेत मोड़ के पास झोलाछाप डॉक्टर अजय कुमार के द्वारा क्लीनिक खोला गया था। आम जनता क्लीनिक के नाम से इसे संचालित किया जा रहा था। महिला की मौत होने पर एंबुलेंस बुलाकर लाश को उस में रखकर वहां से सभी को भगा दिया गया। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव पंचायत अंतर्गत कृष्णापुर निवासी मृतक महिला के ससुर संजय राम ने बताया कि उनकी बहू मनीष कुमार की पत्नी नीलम देवी को आशा कर्मी पूनम देवी के द्वारा डिलीवरी ऑपरेशन के लिए फर्जी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। आम जनता क्लीनिक में डॉक्टर अजय कुमार के द्वारा ऑपरेशन के दौरान महिला की जान ले ली गई।

कुछ दिन है मौका, कॉल करें:- 9430804472

इस संबंध में थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ने बताया कि एंबुलेंस से लाश को लेकर परिवार के लोग पहुंचे हैं । आवेदन लेकर डॉक्टर और क्लीनिक संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसमें डॉक्टर के अलावा अज्ञात कर्मियों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है और शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From