• Friday, 01 November 2024
सोशल मीडिया में नफरत की आग अब घर के दरवाजे तक, आधी रात को घर पर बदमाशों ने बोला धावा 

सोशल मीडिया में नफरत की आग अब घर के दरवाजे तक, आधी रात को घर पर बदमाशों ने बोला धावा 

DSKSITI - Small
बरबीघा
सोशल मीडिया और व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी जैसे भ्रामक खबरों और उकसाने वाले पोस्टों का असर अब धीरे-धीरे सोशल मीडिया से निकलकर घर के दरवाजे तक नफरत की आग बनकर सामने आने लगी है। नफरत की आग में युवाओं को ज्यादा प्रभावित किया है और ऐसा ही एक नजारा बरबीघा के फैजाबाद में तब देखने को मिला जब चाय दुकान पर एक युवक को नफरत की वजह से उठा दिया गया और फिर वहां हाथापाई हो गई। इसी नफरत की आग ने व्हाट्सएप ग्रुप पर कई युवाओं ने और भड़का दी और फिर नफरत की आग में जुट कर दो दर्जन युवक आधी रात को घर पर धावा बोल दिया। खूब पथराव किया और जमकर बवाल हुआ। यह मामला बरबीघा के फैजाबाद में हुआ। सारा मामला मस्जिद में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

क्या हुआ पूरा मामला, कैसे हुआ विवाद

इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया कि फैजाबाद मोहल्ले के एक चाय दुकान पर कुछ युवक चाय पी रहे थे। इसी बीच एक युवक को बदमाश युवकों ने वहां से उठा दिया। नफरत की बात कहते हुए विवाद हो गया। दोनों युवक में झड़प हो गई। इसी झड़प के बाद वहां से सभी अपने अपने घर चले गए। रात के 11:30 बजे बरबीघा नगर के सामाचक मोहल्ले के कई युवक जुट करके आए और फैजाबाद मोहल्ले में मोहम्मद अनवर के घर पर पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में काफी क्षति हुई। मोहल्ले के लोगों में भय व्याप्त हो गया। आनन-फानन में इसको मिशन ओपी में इसकी सूचना दी गई। मिशन ओपी की पुलिस आधे घंटे के बाद वहां पहुंची। तब तक सभी युवक वहां से भाग खड़े हुए। इस संबंध में मिशन ओपी प्रभारी मनोज झा ने बताया कि मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर भेजी गई थी। तब तक वहां से युवक भाग खड़े हुए थे।  लोगों के द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है। पीड़ित व्यक्ति के द्वारा आवेदन दिया जाएगा तो कार्यवाही की जाएगी।
    DSKSITI - Large

  • अपनी खबरें तत्काल हमें भेजें-  9430804472
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From