1000 लड़के पे 906 लड़कियाँ। 477 स्कूल। नीति आयोग की टीम ने समीक्षा
शेखपुरा।
रजीत पुनहानी केंद्रीय प्रभारी नीति आयोग, भारत सरकार के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में आकांक्षी जिला की समीक्षात्मक बैठक हुई।
बैठक में छः बिन्दुओं पर विमर्श किया गया स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, कौशल विकास, आधारभूत संरचना, वितीय योजना आदि। समीक्षा में हर बिन्दुओं पर नीति आयोग संधारित माप-दंड पर विमर्श किया गया। जिला की अंग्रिम योजना पर विस्तृत चर्चा की गयीं।
जिले का रैंक लाना है ऊपर
इस क्षेत्र में जिला की रैंकिग ऊपर लाने के लिए प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा कई निर्देश दिये गये। सभी विभागों को समावेशित कर जिले के विकास में पहल तथा एकल योजना पर विशेष जोड़ दिया गया। जिला में कार्यरत विकास परख संसाधनों को भी एक होकर कार्य करने की दिशा में बल दिया गया। साथ ही लाभुकों को सरकारी योजना का लाभ जन सामान्य तक पहुँचाने के लिए कई बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। गुणातमक कार्य करने पर विशेष जोड़ दिया गया।
1000 लड़के पे जिले में 906 लड़कियां
बैठक में श्री योगेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी शेखपुरा ने बताया कि संस्थागत प्रसव पूर्व जाॅच अप्रैल माह में 81 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 98 प्रतिशत हो गया है। आई॰सी॰डी॰एस॰ के पोषण सुधार में 95 प्रतिशत बढ़ाने के लिए कहा गया। जिला का लिंगनुपात 906 है। जिसको बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। टीकाकरण अभियान लगातार जिला में चलाया जा रहा है जो अब 90 प्रतिशत तक पहुॅच गया है। सरकारी अस्पतालों में 80 प्रतिशत रोगियों का ईलाज किया जा रहा है। ब्लड बैंक की स्थापना सदर अस्पताल में किया जा रहा है लेकिन लाईसेंस के आभाव में पूर्ण नहीं हुआ है। प्रभारी पदाधिकारी ने लाइसेंस हेतु प्रयास करने का अश्वासन दिया। विद्यालयों में एम॰डी॰एम॰ की गुणवता पर विमर्श किया गया। माॅडल आॅगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए प्रति केंद्र 1 लाख 50 हजार रूपये दिया जा रहा है। जिला में आॅगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 597 है। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करें जिससे लोगों को दिखाई दें।
477 स्कूल है जिला में
शिक्षा में बच्चों को बाल संसद के द्वारा जागरूक किया जा रहा है। बाल सभा के माध्यम से 50 विद्यालयों में सफाई कार्य शुरू किया गया है। जिले में मध्य विद्यालयों की कुल संख्या 477 है। मार्च के अंत तक सभी विद्यालयों में सफाई की सुविधा हो जायेगी। 97 प्रतिशत पेयजल की सुविधा उपलब्ध है जिसको प्रभारी पदाधिकारी ने अबिलंब शत्-प्रतिशत करने का निर्देश दिया। बी॰एस॰एन॰एल॰ को निर्देश दिया गया कि सभी पंचायत भवनों में इन्टरनेट का कनेंक्शन देना सुनिश्चित करें। जिला के मात्र 17 गाॅव सम्पर्क पथ से जोड़ना शेष रह गया है जिसकों मार्च के अंत तक जोड़ने का निर्देश दिया गया है। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि 96 हजार पशुओं को एफ॰एम॰डी॰ टीकाकरण किया गया है।
बैठक में निरंजन कुमार झा उप विकास आयुक्त, राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, प्रमोद कुमार गोपनीय प्रभारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, एम॰पी॰ सिंह सिविल सर्जन, लाल बच्चन राम जिला कृषि पदाधिकारी, राकेश कुमार डी॰पी॰ओ॰ पीरामल फाॅउनडेशन के राजू, विशाल के साथ-साथ प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!