दुःखद: अचानक क्या हुआ कि दो शिक्षकों की हो गयी मौत..मर्माहत शिक्षा जगत
शेखपुरा।
जिले में दो शिक्षकों की अचानक मौत हो गयी। एक शिक्षक जेएनवी के थे और एक इस्लामिया स्कूल के। पूरी जानकारी नीचे पढ़िए।
संगीत शिक्षक की मौत
स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय के संगीत शिक्षक विश्वजीत कुमार की मौत अचानक दिल का दौरा पड़ने से हो गई। वे लगभग 40 वर्ष आयु के थे। उनके आकस्मिक निधन पर स्कूल के प्राचार्य ओमवीर सिंह सहित सभी शिक्षक -शिक्षिका एवम छात्र -छात्राएं मर्माहत है। वे वैशाली जिले के महुआ गांव के रहनेवाले थे। इस बाबत जेएनवी के प्राचार्य ने बताया कि बीते दिन उनकी छाती में दर्द होने की शिकायत के बाद फौरन उन्हें स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। मालूम हो कि जिला मुख्यालय के दो -अलग स्कूलों के शिक्षकों की आकस्मिक मौत हो गई। शनिवार को इस्लामियां हाई स्कूल के शिक्षक मो बिस्मिल की भी मौत हो गई थी।
——-
शिक्षक का असामयिक निधन
जिले के एक मात्र अल्पसंख्यक प्लस टू हाई स्कूल इस्लामियां हाई स्कूल शेखपुरा के शिक्षक मो असगर बिसमिल का शनिवार के दिन असामयिक निधन हो गया। वे कुछ माह से मधुमेह रोग एवम पक्षाघात की बीमारी से जूझ रहे थे। स्कूल के एक मृदुभाषी , विद्वान एवम शालीन शिक्षक के निधन से पूरे स्कूल परिवार के सभी शिक्षक , छात्र -छात्राएं एवम प्रबंधन समिति के लोग मर्माहत है। वे अरियरी प्रखण्ड के सनैया गांव के मूल निवासी थे। इनदिनों ये शहर के अहियापुर मुहल्ले में अपना घर बनाकर रह रहे थे।इनके निधन पर स्कूल के सचिव मो शम्बिल हैदर , पूर्व प्राचार्य मो खुर्शीद अहमद , एचएम मो मोईन , सनैया पंचायत के पूर्व मुखिया नवीन कुमार सहित अन्य ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!