• Friday, 01 November 2024
राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में विद्यार्थी परिषद ने अपना 74वां स्थापना दिवस मनाया 

राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में विद्यार्थी परिषद ने अपना 74वां स्थापना दिवस मनाया 

DSKSITI - Small

राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में विद्यार्थी परिषद ने अपना 74वां स्थापना दिवस मनाया

 शेखपुरा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने 74 वां स्थापना दिवस को पूरे भारत में राष्ट्रीय छात्र दिवस के रुप में मनाया जा रहा है इसी कड़ी में शेखपुरा में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार,राहुल कुमार के नेतृत्व में शहर के पचना स्थित प्रतिष्ठित सफलता कोचिंग सेंटर में परिषद का झंडोतोलन और बच्चों के बीच निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नगर मंत्री चंदन कुमार ने बताया कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना के 74 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा पहले परिषद का झंडोत्तोलन किया गया, उसके बाद मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात बच्चों के बीच में पर्यावरण के प्रति युवाओं की भूमिका शीर्षक पर निबंध लेखन एवं स्वालंबन भारत पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
DSKSITI - Large

प्रतियोगिता में लगभग 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक अपने विचार रखें जिसमें प्रथम स्थान पर निबंध लेखन में चंदन कुमार एवं भाषण प्रतियोगिता में बलराम कुमार, द्वितीय स्थान पर ब्यूटी कुमारी और प्रीति कुमारी एवं तृतीय स्थान पर सोनम कुमारी और मुस्कान कुमारी ने प्राप्त किया है जिन्हें मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना लिए शुभकामनाएं दिया गया। वह इस कार्यक्रम में जिला संयोजक आकाश कश्यप, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सृष्टि सृजन, नगर कोषाध्यक्ष आलोक कुमार, गुड्डू कुमार, पंकज गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From