हल्ला ला !! बंट गया है टैबलेट, ऑनलाइन होगी जानवरों की पशुगणना
शेखपुरा।
जिले में 20 वी पशुगणना 2017 की पशु गणना का शुभारंभ जिला पशुपालन कार्यालय परिसर में किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन जिलापरिषद उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ बुद्धन भाई ने किया इस मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अजय कुमार पाण्डेय एवं नोडल डॉ कौशलेंद्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित हुए ।
इस पशु गणना में 23 प्रगणक ,एक नोडल ,एक सब नोडल , एक तकनीकी सहायक , चार सुपरवाइजर को लगाया गया है । इस पशु गणना के लिए नोडल पदाधिकारी डॉक्टर कौशलेंद्र कुमार को बनाया गया है। इसकी जानकारी देते हुए डीएचओ डॉ अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि एक प्रगणक को 4500 घरों में डोर टू डोर पशु जनगणना करना है।
ऑनलाइन होगी गणना
जिसमें पशुधन, मत्स्य पालन एवं उपकरण , सहित अन्य प्रकार के कॉलम भी मौजूद रहेंगे । इस बाबत डॉक्टर कौशलेंद्र ने बताया कि यह पशु गणना टैब के माध्यम से कराई जाएगी । जो कि पूर्णता ऑनलाइन पशु गणना होगी । यह पशुगणना तीन माह तक लगातार चलेगी । इसको लेकर सभी प्रगणक सब नोडल, तकनीकी सहायक , सुपरवाइजर को पहले ही प्रशिक्षण जिला पशुपालन कार्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन कर दिया जा चुका है।
ये लोग थे मौजूद
इस उदघाटन समारोह में पशु गणना के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर कौशलेंद्र कुमार , डॉ राजीव रंजन सिंह , डॉ रामप्रवेश कुमार , डॉ पप्पू अमरनाथ, डॉक्टर अनिल कुमार निर्झर , डॉ संजीत कुमार , डॉ नीरज कुमार , डॉ रत्नेश कुमार सहित पशुगणना में लगाये गए सभी प्रगणक ने भाग लिया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!