गांव गांव लग रहा है स्वास्थ्य जांच शिविर यहां उमड़ी भारी भीड़
शेखपुरा
इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा ने आज अरियरी प्रखंड अंतर्गत ऐफनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मेगा स्वास्थ्य-सह-ग्राम विकास मेला का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किए। जल जीवन हरियाली अभियान को आम जनता में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए अपनी उपस्थिति में दो आम का पौधा, एक बालिकाओं से और एक बालकों से लगवायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जो ठीक से पौधे का प्रतिदिन देख-भाल करेंगे वह पौधा तेजी से विकास करेंगा।
बेटी बचाओं ओर बेटी पढ़ाओं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताएॅ। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में कहा कि यह महत्वपूर्ण और महत्वकांक्षी योजना है जो जन्म का पंजीकरण, टीकाकरण एवं स्नातक तक शिक्षा प्राप्त करने के लिए सभी बालिकाओं को 54100 रूपयें सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर स्थानीय माननीय विधायक श्री रंधीर कुमार सोनी ने कहा कि पंचायतों में विकास के लिए अनेक कार्यक्रम चलायें जा रहें है। सरकार के प्रस्तावित सभी विकास की एजेंडा को धरती पर उतारे। श्री नीतीश कुमार माननीय मुख्यमंत्री समग्र विकास के लिए बिजली, कृषि, पेयजल, स्वास्थ्य आदि के लिए लगातार कार्य कर मिशाल कायम कर रहें है। जल जीवन हरियाली के माध्यम से मुख्यमंत्री विश्व को संदेश दे रहें है कि जल को बचाकर एवं हरियाली को बढ़ाकर ही जीवन कायम रखा जा सकता है। मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत आज 02 व्यक्ति रामचंद्र रविदास एवं विपीन रविदास को गाड़ी का चाभी दिए। आज इस शिविर में स्वास्थ्य संबंधी अपने रोगों की ईलाज कराकर के 3121 व्यक्तियों ने दवाई और परामर्श प्राप्त किए। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 38, मनरेगा के तहत नया जाॅवकार्ड के लिए 23, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 17, शौचालय से संबंधित प्रोत्साहन राशि के लिए 54, प्रधानमंत्री गोल्डेन कार्ड के लिए 07, राशन कार्ड के लिए 10, म्यूटेशन-26 आवेदन प्राप्त किए गये और उसका शिविर में ही निवारण कर दिया गया। आज 416 व्यक्तियों ने अपने-अपने पशुओं का ईलाज के लिए दवा प्राप्त किए। शिविर में 404 व्यक्तियों को ईपीक कार्ड का वितरण किया गया। अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, स्थानीय मुखिया रिंकू कुमारी, सरपंच पिंकी कुमारी ने भी दर्शकों को संबोधित कर अपना संदेश दिए। शशिकांत आर्य वरीय कोषागार पदाधिकारी ने मंच का संचालन किए। इस अवसर पर एम॰पी॰ सिंह पूर्व सिविल सर्जन, वीर कंुवर सिंह सिविल सर्जन, सत्येंद्र त्रिपाठी निदेशक, डीआरडीए, विशाल कुमार पीरामल प्रतिनिधि, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, अश्विनी कुमार वरीय प्रभारी पदाधिकारी अरियरी, स्वास्थ्य प्रबंधक निर्मल कुमार, संजय कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी, सोनी कुमारी अंचलाधिकारी, राजीव रंजन पूर्व मुखिया, मनोज कुमार प्रधानाध्यापक के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थें।
मैं पुनः यहाॅ आकर देखँूगी की किनका पौधा तेजी से विकास किया है। विद्यार्थियों को कहा कि सभी अपने-अपने जन्म दिवस के अवसर पर प्रत्येक साल एक-एक पौधे अवश्य लगायें। उन्होंने कहा कि अपने घर में या पास पड़ोस में होने वाले विशेष अवसर पर भी एक-एक पौधा जरूर लगायें। वृक्ष से फल प्राप्त करने के लिए धैर्य रखना होगा और उसे समय-समय पर पानी देना होगा और देख-भाल भी करना होगा। आज विद्यालय में स्मार्ट क्लास के तहत विद्यार्थियों में पढ़ने के प्रति ललक बढ़ाने के लिए कई संदेश दिए।उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अच्छे एवं मेहनत से पढ़ाई करें, स्वास्थ्य की देख-भाल के लिए सभी पंचायतों में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे है। आज 12वाँ शिविर में सभी बच्चों को स्वास्थ्य जाँच किया गया और आवश्यक दवाईयाॅ दी गई। उन्होंने शिक्षकों और माता-पिता का आदर और सम्मान करने का नसीहत दिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित वृद्धजनों से अपील किए कि जो 60 वर्ष उम्र के है और सरकार से कोई लाभ नहीं प्राप्त कर रहें है वे आज ही मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत आवेदन भरें और सभी आवश्यक कागजात जमा कर दें। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग मिल-जुलकर एक अच्छे समाज का निर्माण करें और जो सरकार के लाभकारी योजना है उसका लाभ अवश्य प्राप्त करें। किसी प्रकार की कठिनाई होने पर आवेदन दे या शिविर में आकर मिले। उसका शीघ्र निवारण किया जायेंगा। उन्होंने आयुष्मान् भारत के बारे में भी विस्तार से बताएॅ। इसके लिए गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए अपील किए। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को निदेश दिए कि अंचल में पेंडिग सभी म्यूटेशन को ससमय पूर्ण करें। यह सभी कार्य आम जनता की भलाई के लिए है इसी में शिविर की सफलता है। सभी अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने का निदेश दिए। सभी कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें एवं लाभ दिलाकर एक मिशाल कायम करें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!