क्यों ट्रोल हो गए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी,..? लालू यादव का नाम लेना पड़ गया महंगा
न्यूज डेस्क
बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गए। शनिवार को उनके फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया।
लालू प्रसाद ने क्यों नहीं बनाये अस्पताल… pic.twitter.com/CqmOeAjt5W
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 25, 2020
दरअसल सुशील कुमार मोदी ने सोशल मीडिया पर एक अखबार का कटिंग डालते हुए लिखा कि लालू प्रसाद यादव ने क्यों नहीं बनवाए अस्पताल। इसी सवाल को लेकर लोगों के द्वारा जमकर ट्रोल किया जाने लगा और ज्यादातर लोगों ने 15 साल बाद भी लालू यादव का भय दिखाकर वोट नहीं मांगने को लेकर सुशील कुमार मोदी को ट्रोल किया। इसी कड़ी में वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार प्रदीप सिंह लिखते है कि
कितने दिन तक लालू को कटघरे में खड़ा करके राजनीति करेंगे? पिछले पंद्रह साल से तो लालू सत्ता में नहीं हैं। लालू ने अस्पताल नहीं खुलवाए तो जनता ने बाहर कर दिया। नीतीश कुमार ने पंद्रह साल में कितने अस्पताल खुलवाए? लालू नहीं जनता को अपने पंद्रह साल का हिसाब दीजिए।
— Pradeep Singh (@23pradeepsingh) July 25, 2020
कितने दिन तक लालू को कटघरे में खड़ा करके राजनीति करेंगे? पिछले पंद्रह साल से तो लालू सत्ता में नहीं हैं। लालू ने अस्पताल नहीं खुलवाए तो जनता ने बाहर कर दिया। नीतीश कुमार ने पंद्रह साल में कितने अस्पताल खुलवाए? लालू नहीं जनता को अपने पंद्रह साल का हिसाब दीजिए।
सुधांशु शेखर नामक एक अकाउंट से भी इसको लेकर सवाल उठाया गया है।
लालू जी समीकरण (माई) बनाए, नीतीश जी इंजीनियरिंग (सोशल इंजीनियरिंग) किए। दोनों ने तीस साल पब्लिक को बेवकूफ़ बनाया।
— Sudhanshu Shekhar (@sudhanshu_jee) July 25, 2020
लालू जी समीकरण (माई) बनाए, नीतीश जी इंजीनियरिंग (सोशल इंजीनियरिंग) किए। दोनों ने तीस साल पब्लिक को बेवकूफ़ बनाया।
वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम भी इस पर सवाल उठाते हुए पूछते हैं
सर ,
पंद्रह साल तक सत्ता में रहने के बाद भी लालू का ही दोष है ?
आप खुद लगातार खजाना मंत्री हैं
आपके सखा मंगल पांडेय बिहार के स्वास्थ्य मंत्री हैं
आपके ही केन्द्र में अब अश्विनी चौबे भी स्वास्थ्य राज्य मंत्री हैं
आपकी ही पार्टी के केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हैं
फिर भी?
बिहार के साथी अगर पंद्रह सालों के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर हुए कामों की जानकारी दे सकें तो मेहरबानी होगी .
लालू यादव के सत्ता से हटने के बाद पंद्रह सालों में (गठबंधन के थोड़े दिन छोड़कर) में कितने अस्पताल बने?
नई पीएचसी कितनी?
और क्या -क्या हुआ ?
ज्ञानवर्धन करें15 साल सत्ता में रहने बाद ऐसे बयान देने का क्या मतलब ?
इस वीडियो में आपकी टाइमलाइन पर आए कॉमेंट शामिल किए गए हैं ..https://t.co/LJZM048mIj pic.twitter.com/hlLIbZR6Uk— Ajit Anjum (@ajitanjum) July 25, 2020
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!