STET का रिजल्ट आज शाम 4 बजे, शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ
न्यूज़डेस्क
बिहार में दो साल से लंबित चल रहे stet के रिजल्ट शाम 4:00 बजे आने की बात कही गई है। यह बात ट्विटर पर शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार ने एक व्यक्ति के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दिया है।
STET result shall be announced at 4 pm this evening . https://t.co/HeOpsZgYyj
— Sanjay Kumar (@sanjayjavin) March 12, 2021
उन्होंने स्पष्ट कहा है कि आज शाम 4:00 बजे रिजल्ट आ जाएगा। 2 साल से stet का रिजल्ट लंबित था। इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया है कि हाईकोर्ट में मामला चला गया था। इस वजह से यह मामला लंबित चल रहा था। 5 दिन पूर्व हाईकोर्ट ने फैसला भी दे दिया बावजूद लंबित मामले में कोर्ट की सुनवाई हो जाने पर भी रिजल्ट नहीं दिया जा रहा था।
ट्विटर पर इस को लेकर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से लोगों के द्वारा सवाल पूछा गया जिस पर शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार ने जवाब देते हुए आज शाम 4:00 बजे तक रिजल्ट देने की घोषणा कर दी है।
बताया जाता है कि stet का रिजल्ट 2 सालों से लंबित था। परीक्षा रद्द होने के बाद दूसरी बार ऑनलाइन एग्जाम लिया गया था। परीक्षा रद्द होने की वजह से ऑनलाइन एग्जाम होने का रिजल्ट लंबित चल रहा था। 37 हजार शिक्षकों की बहाली होनी है। अब शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो जाएगा।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!