लापरवाही बरतने वाले कई बड़े-बड़े अधिकारियों के वेतन बंद
शेखपुरा
इनायत खान, जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के मंथन सभागागार में मानव श्रृंखला के सफल आयोजन के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए सभी अधिकारी संवेदनशील बनें एवं दिये गये निदेशों का सुक्ष्मता से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
इस मानव श्रृंखला में दिलचस्पी नहीं लेने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेंगी। इसमें किसी प्रकार की सिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। जिलाधिकारी ने आज मानव श्रृंखला के सफल आयोजन के लिए उपस्थित अधिकारियों को कई निदेश दिए। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मार्ग को सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर, पर्यवेक्षक में बाॅटा गया है। सुपर जोनल में उप विकास आयुक्त एवं उप मार्ग के लिए सुपर जोनल में अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता की प्रतिनियुक्ति किया गया है।
जिलाधिकारी ने आज प्रतिनियुक्त सभी जोनल पदाधिकारियों से अबतक किए गये कार्यों का फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि अपने-अपने निर्धारित मार्ग में पड़ने वाले विद्यालय, गाॅव आदि से सम्पर्क स्थापित कर दो दिनों के अंदर अनुपालन प्रतिवेदन दें। लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले कई अधिकारियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित किया गया है, डीपीओ साक्षरता, सतीश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम्, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शेखपुरा रमेश साहू।
आज की बैठक से अनुपस्थित रहने वाले सभी पदाधिकारियों का वेतन भी बंद किया गया है, दिनेश दयाल कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् शेखपुरा, ऋत्विक कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् बरबीघा आदि। उन्होंने कहा कि जिस मुख मार्ग पर आबादी कम है वहाॅ निकट के विद्यालय, गाॅव आदि से नागरिकों को लाकर मानव श्रृंखला अभियान को सफल बनाएॅ।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधियों/नागरिकों के साथ लगातार समीक्षात्मक बैठक करें और उनसे अपील करें कि 19 जनवरी 2020 को 11.30 बजें पूर्वा॰ से 12.00 बजें मध्यान् तक इस महा अभियान में शामिल होकर मानव श्रृंखला का निर्माण करें। आज 144 किलोमीटर में बनने वाले मानव श्रृंखला के निर्माण के लिए विशेष निदेश दिया गया है। कम आबादी वाले मार्गों पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया है। हरिशंकर राम अपर समाहर्ता ने मानव श्रृंखला के सफल अभियान हेतु उपस्थित अधिकारियों को कई निदेश दिए।
आज की बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!