• Friday, 01 November 2024
साइंस ओलिंपियाड में इन बच्चों ने मचा दी धूम तो फिर यह हुआ

साइंस ओलिंपियाड में इन बच्चों ने मचा दी धूम तो फिर यह हुआ

DSKSITI - Small

बरबीघा

साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन की ओर से आयोजित होने वाले साइंस, मैथमेटिक्स और इंग्लिश ओलिंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक सुधांशु शेखर ने बताया कि क्लास टू की छात्रा सुरभी कुमारी ने 2018-19 की इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड में पूरे बिहार स्टेट में दसवां स्थान लाकर पूरे विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इसी वर्ग की सांची कुमारी ने 59 वां एवं सिमरन कुमारी ने 91वां बिहार जोनल रैंक हासिल किया।

इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलिंपियाड के फाइनल राउंड में आठवें वर्ग के शुभम कुमार ने 58वां, दसम वर्ग से वैभव कश्यप ने 63वां, प्रियांशु राज ने 91वां ज़ोनल रैंक प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित किया है। नेशनल साइंस ओलिंपियाड में भी आठवें वर्ग के शुभम कुमार ने 64वां बिहार जोनल रैंक लाकर दोहरी सफलता हासिल की।

इसके अतिरिक्त आयुष राज, हर्षित श्रीवास्तव, मुस्कान कुमार, आनंद पाठक, जितेंद्र कुमार, अपूर्व गौतम, आर्यन कुमार ने भी इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड के फाइनल राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राचार्य अरविंद मानव ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवम भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।


DSKSITI - Large

ज्ञात हो कि साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन विश्व का सबसे विश्वसनीय ओलिंपियाड फाउंडेशन है जो बच्चों की योग्यता की सही पहचान कर उन्हें आज के प्रतिस्पर्धात्मक माहौल के लिए तैयार करता है। इसके सेकंड लेवल की परीक्षा स्कूल में नहीं होती।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

sss

Comment / Reply From