• Friday, 01 November 2024
पांच पंचायतों में विकास को लेकर विशेष योजना का शुभारंभ

पांच पंचायतों में विकास को लेकर विशेष योजना का शुभारंभ

DSKSITI - Small

पांच पंचायतों में विकास को लेकर विशेष योजना का शुभारंभ

शेखपुरा

शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत पांच पंचायतों के 15 गांवों में विकास को लेकर विशेष कार्य योजना तैयार की गई है और उसका शुभारंभ मंगलवार को कर दिया गया। इस कार्य योजना का संचालन एचडीएफसी बैंक के माध्यम से इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फाउंडेशन के माध्यम से किया जाएगा।

इसके तहत प्रखंड के लहना, छठीयारा, सियानी, चकंद्रा एवं एकरामा पंचायत के 15 गांवों को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से अतिथियों ने किया। जिसमें आईडीएफ के निर्देशक मनोज वर्मा ने परियोजना की रणनीति, उद्देश्य तथा प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार भी उपस्थित रहे और अपने विचार व्यक्त किए। केयर इंडिया के अभिनव कुमार, प्लान इंडिया के जिला समन्वयक विनोद बिहारी इत्यादि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। लोगों ने बताया कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता इत्यादि पर ग्रामीण क्षेत्रों में काम किया जाएगा। कौशल विकास और जीविकोपार्जन के क्षेत्र में भी काम होंगे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From