• Friday, 01 November 2024
छठ मेला में रहे सतर्क, परेशानी पे पुलिस को इन नंबरों पे सूचित करें: एसपी दयाशंकर

छठ मेला में रहे सतर्क, परेशानी पे पुलिस को इन नंबरों पे सूचित करें: एसपी दयाशंकर

DSKSITI - Small

शेखपुरा

पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने छठ पूजा पर लोगों को सावधानी बरतने की संदेश देते हुए इसे सहयोग ढंग से मनाने की अपील की है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बड़े त्यौहार के अवसर पर अफवाह फैलाने वालों से लोगों को बचना चाहिए और किसी भी तरह की परेशानी होने पर स्थानीय थाना से संपर्क कर सूचित करना चाहिए।

उन्होंने अपने संदेश में लोगों से घाट पर कतार बद्ध होकर चलने , महिला, बुजुर्ग और बच्चों पर विशेष ध्यान देने, लावारिस वस्तुओं को नहीं छूने और तुरंत पुलिस को सूचना देने, पार्किंग स्थल पर ही गाड़ी लगाने , छठ घाट पर आतिशबाजी नहीं करने तथा अधिक गहरे पानी में नहीं उतरने का संदेश दिया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी छठ घाटों पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है और वह किसी भी परेशानी से निपटने के लिए तैयार हैं अगर कोई परेशानी किन्ही को हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि भीड़ भीड़ के द्वारा किसी की पिटाई के मामले पर अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है और किसी भी तरह की आपत्ति होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देनी चाहिए ना कि लोग कानून को अपने हाथ में ले लें। उन्होंने लोगों से छठ पर्व पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के साथ साथ सहयोग करने की अपील की है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From