सोनालिका ट्रेक्टर डीलरों का वार्षिक मिलन समारोह
न्यूज़ डेस्क
इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के द्वारा पूर्वी ज़ोन के सोनालिका ट्रेक्टर डीलर का वार्षिक मिलन समारोह कोलकाता के फाइव स्टार जेo डब्लूo मेरीओट होटल में सम्पन्न हुआ। शेखपुरा जिला के सोनालिका ट्रैक्टर के डीलर प्रियव्रत उर्फ बिपलु सिंह ने भी समारोह में शिरकत किये।
उनसे हुई खास मुलाकात में उन्होंने बताया कि समारोह करने का मुख्य उद्देश्य ये था कि सोनालिका कंपनी ने अपने खास रेंज में एक नया ट्रेक्टर मॉडल पेश किया जिसका नाम सोनालिका टाइगर है। इसकी खासियत ये है कि इसमे एड्जस्टेबल वाल्व के कारण ये डीजल की ज्यादा बचत करता है, इसमे 5 गियर स्पीड रहने के चलते आप डीजल की बचत ज्यादा कर सकते हैं। ये दुनिया की सबसे तेज़ रफ़्तार में चलने वाली ट्रेक्टर है। इसका टॉप स्पीड 39 KMPH है। जिससे समय की भी बहुत बचत होगी।
ये गाड़ी जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से लैश होगी, और SKY SMART एप्प से कनेक्ट रहेगी ताकि अगर गाड़ी में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो एप्प के जरिये ग्राहक डीलर इत्यादि को संदेश पहुँच जाये। GPS तकनीक के कारण अगर गाड़ी आपके एरिया से बाहर जा रहा हो तो तुरंत आपको संदेश मिलेगा जिसके कारण आपके ट्रैक्टर की चोरी की संभावना ना के बराबर रहेगी।
SKY SMART एप्प के जरिये ग्राहक अपने ट्रैक्टर के बारे में अपडेट रहेंगे। इस एप्प के जरिये ग्राहक को रिवॉर्ड भी मिलेगा, अगर कोई ग्राहक ट्रैक्टर लेने वालों का जानकारी देता है तो उसे मोबाइल फोन, टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज इत्यादि इनाम के रूप में दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये SKY SMART एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर सकते हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!