छोटे क्रेशर मालिक कंगाल, बड़े बड़े क्रेशर मालिक मालामाल
छोटे क्रेशर मालिक कंगाल, बड़े बड़े क्रेशर मालिक मालामाल
शेखपुरा
शेखपुरा जिला लघु क्रेशर उद्योग संघ के प्रतिनिधि मंडल खनिज विकास पदाधिकारी श्रीमती निधि भारती से जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार पांडेय, सचिव विनय महतो, उपाध्यक्ष विजय कुमार, कोषाध्यक्ष बबलू महतो ,विनोद कुमार यादव के नेतृत्व मे मिले। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने एकजुट होकर अपने समस्याओं को विस्तार से रखते हुए कहा कि बड़े क्रेशर वाले ₹500 प्रति टन फाइव एट खुले बाजार में बेचते हैं वहीं छोटे क्रेशर धारियों को ₹400 प्रति टन पत्थर देते हैं इसीलिए लगातार छोटे क्रेशर के अनुज्ञप्ति धारी का सभी क्रेसर पत्थर के भाव अनाप-शनाप रहने और नहीं मिलने के वजह से करीब 6 माह से बंद है, जिसके चलते करीब एक हजार मजदूर 130 क्रेशर अनुज्ञप्ति धारी के परिवार भुखमरी के शिकार होते हुए अपने बच्चों को पढ़ाने में असफल साबित हो रहे हैं।
मजबूरन शेखपुरा जिला के मजदूर शेखपुरा से बाहर पलायन करने के लिए बाध्य हो रहा है , अनुज्ञप्ति धारियों ने खनिज विकास पदाधिकारी से कहा कि अनुज्ञप्ति धारी को पत्थर उपलब्ध नहीं रहने की वजह से मजदूर और क्रेशर ओनर के सभी परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं, यदि पत्थर उपलब्ध नहीं कराया गया तो भूख से मरने को विवश होंगे। जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन और सरकार की होगी। प्रतिनिधिमंडल से खनिज विकास पदाधिकारी निधि भारती सहानुभूति पूर्वक बात करते हुए आश्वासन देते हुए कहा कि सभी अनुज्ञप्ति धारी को उचित रेट में पत्थर उपलब्ध कराने की व्यवस्था किया जाएगा एक भी अनुज्ञप्ति धारी या मजदूर के परिवार को भूखे नहीं मरने देंगे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!