श्री मद् भागवत कथा: अवतार एवं समुद्र मंथन की कथा सुन लोग हुए मंत्रमुग्ध
शेखपुरा
जिले के भदौंस गांव के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्री मद् भागवत कथा के तीसरे दिन बनारस के सुप्रसिद्ध कथा वाचक डॉ मनोहर मिश्र जी महाराज ने भगवान के चौबीस अवतारों की कथा के साथ-साथ समुद्र मंथन की बहुत ही रोचक एवं सारगर्भित कथा सुनाते हुए कहा कि यह संसार भगवान का एक सुन्दर बगीचा है ।और चौरासी लाख योनियों के रूप में भिन्न- भिन्न प्रकार के फूल खिले हुए हैं ।और जब- जब कोई अपनें गलत कर्मो के द्वारा इस संसार रूपी भगवान के बगीचे को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करता है तब-तब भगवान इस धरा धाम पर अवतार लेकर सजनों का उद्धार और दुर्जनों का संघार किया करते हैं ।
आदमी में अच्छे और बुरे दोनों विचार
वहीं कथा वाचक डॉ मनोहर मिश्र जी महाराज ने समुद्र मंथन की कथा सुनाते हुए कहा कि मानव हृदय हीं संसार सागर है और मनुष्य के अच्छे और बुरे विचार हीं देवता और दानव के द्वारा किया जाने वाला मंथन है ।कभी हमारे अंदर अच्छे विचारों का चिंतन मंथन चलता रहता है और कभी हमारे हीं अंदर बुरे विचारों का चिंतन मंथन चलता रहता ।और इन अच्छे और बुरे विचारों के चिंतन मंथन में हमारे अच्छे विचार की जब जीत होती है तो समझना चाहिए कि हमारे अंदर के देवता जीत गए और हमें अमृत की प्राप्ति हो गई ।
बुरे विचार की जीत दानव की जीत
और अगर हमारे अंदर के बुरे विचार जीत गए तो समझना चाहिए कि हमारे अंदर के दानव जीत गया और हलाहल विष की प्राप्ति हो गई ।महाराज श्री ने बताया कि जिसके अंदर के दानव जीत गया उसका जीवन दुःखी, परेशान और कष्ट कठिनाइयों से भरा होगा और जिसके अंदर के देवता जीत गया उसका जीवन सुखी, संतुष्ट और भगवत प्रेम से भरा हुआ होगा ।इसलिए हमेशा अपने विचारों पर पैनी नज़र रखते हुए बुरे विचारों को अच्छे विचारों से जीतते हुए अपने मानव जीवन को सुखमय एवं आनंद मय बनाना चाहिए ।
कथा के प्रारंभ में श्री भागवत भगवान् का पूजन कर आरती उतारी गई और कथा सहयोगी पंडित अजय मिश्र ,राम प्रकास मिश्र, रितेश मिश्रा, भरत पाण्डे कन्हैया जी गंगा धाम जी शैलेन्द्र कुमार पुष्प ।कथा के बीच बीच में महाराज श्री ने भागवत भजन के द्वारा माहौल को भागवत मय एवं भक्ति मय बना दिया ।कथा सुनने के लिए आस पास के लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है ।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!