• Friday, 01 November 2024
चौपाल सोशल मीडिया फ्रेंडशिप मैच में श्री बाबू टीम ने लाला बाबू टीम को हराया

चौपाल सोशल मीडिया फ्रेंडशिप मैच में श्री बाबू टीम ने लाला बाबू टीम को हराया

DSKSITI - Small

  चौपाल सोशल मीडिया फ्रेंडशिप मैच  श्री बाबू टीम ने लाला बाबू टीम को हराया 

 
बरबीघा
 
नववर्ष के आगमन पर छह वर्ष से आयोजित हो रहे सोशल मीडिया फ्रेंडशिप मैच का आयोजन रविवार को एसकेआर कॉलेज के मैदान में इस बार भी किया गया। इसका आयोजन बरबीघा चौपाल ग्रुप के द्वारा किया गया था। श्री बाबू एवं लाला बाबू की टीम के बीच बारह-बारह ओवरों का यह क्रिकेट मैच खेला गया। श्री कृष्ण सिंह टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 4 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए।
 
जिसके जवाब में लाला बाबू की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी।श्रीकृष्ण सिंह की टीम 5 रनों से इस फ्रेंडशिप मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम की ओर से गौरव कुमार एवं विनोद कुमार ने 46 रन जोड़े। कप्तान शांति भूषण ने 19 रन बनाये। वहीं लाला बाबू की टीम से सर्वाधिक 35 रन एवं 1 विकेट लेने वाले केशव कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
 
DSKSITI - Large

इस टीम के कप्तान मोहन झा ने जबरदस्त रूप से क्षेत्ररक्षण कर काफी रन बचाए। विजेता टीम को फैजाबाद निवासी एसआई उमेश चौधरी एवं पूर्व क्रिकेटर झुनझुन सिंह ने कप देकर सम्मानित किया। 
 
 
new

SRL

adarsh school

st marry school
चौपाल सोशल मीडिया फ्रेंडशिप मैच में श्री बाबू टीम ने लाला बाबू टीम को हराया

मैच में अंपायर की भूमिका सुधांशु कश्यप एवं रजनीश कुमार की रही। वहीं इस आयोजन को लेकर वहां पहुंचे डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद, विनोद पासवान, रवि पटेल, कारु गोस्वामी, पिकलू,अरविंद कुमार,अमित लोहानी, रंजन सिंह, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अविनाश कुमार काजू, दीपक कुमार, सौरभ कुमार आदि लोगों ने बताया की इस तरह के आयोजन होने से इंटनरेट मीडिया का एक सकारात्मक पहलू भी सामने आता है। सभी एक दूसरे से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ही जुड़े हैं।

चौपाल सोशल मीडिया फ्रेंडशिप मैच में श्री बाबू टीम ने लाला बाबू टीम को हराया

Share News with your Friends

Comment / Reply From