• Friday, 01 November 2024
जिले के 115667 घरों में शौचालय का निर्माण पूर्ण

जिले के 115667 घरों में शौचालय का निर्माण पूर्ण

DSKSITI - Small

शेखपुरा

इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा ने आज समाहरणालय के मंथन सभागार में शौचालय निर्माण को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक किए। उन्होंने बताया कि शौचालय का निर्माण अच्छी एवं सही जगह पर होनी चाहिए। उसके लिए किसी एक व्यक्ति को लगाया जायेगा। ताकि उसका इस्तेमाल लोगों के द्वारा किया जा सकें।

DSKSITI - Large

शौचालय निर्माण का कार्य को मिशन मूड में लें। शौचालय ऐसा हो कि उसमें जल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। शौचालय निर्माण के लिए गुणवता युक्त सामग्री का होना अत्यंत आवश्यक है। सभी जगहों पर एक सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए गुणवता युक्त सामग्री का होना अत्यंत आवश्यक है तथा जियों टैंगिग किए गये शौचालय का भी भुगतान कराना सुनिश्चित करें।शौचालय का सही इस्तेमाल किया जा सकें। शौचालय का निर्माण घर का सम्मान योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले के 115667 घरों में शौचालय का निर्माण पूर्ण हो गया है। सभी प्रखंड में एक सामुदायिक शौचालय निर्माण करने का निदेश दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि सभी प्रखंड में शौचालय का निर्माण कराने का निदेश दिया गया है। उसका रख-रखाव के लिए किसी एक व्यक्तियों को आॅनरसीप दिया जा सकता है। हर सामुदायिक के पास एक-एक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा। 29 जनवरी तक शौचालय का निर्माण करने का आदेश दिया गया है। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From