25 बर्ष का हो गया जिला, धूमधाम से मानेगा स्थापना दिवस
शेखपुरा
इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के मंथन सभागार मे ं25 वें जिला स्थापना दिवस समारोह उल्लास पूर्ण एवं उत्सव के माहौल में मनाने के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर समाहरणालय के अलावें सभी कार्यालयों में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जायेगा।
सभी विद्यालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आदि स्थलों पर भी वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाकर आम लोगोें को पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूक किया जायेगा। मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत गाड़ियों का क्रय कर वितरण किया जायेगा।
उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शत्-प्रतिशत लाभुक वाहन क्रय करें या सुनिश्चित करें। जल संचय जिला स्थापना दिवस का मुख्य थींम होगा। इसे सभी कार्यालयो/विद्यालयों में मिशन मोड़ में अपनाया जायेगा।
सभी विभागों के द्वारा सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराने के लिए स्टाॅल लगाये जायेगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहन हेतु प्रमाण पत्र सुलभ करायें। इससे अन्य लोग भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे। शांति समिति में भी सक्रिय भूमिका निभाने वाले को भी प्रमाण पत्र दिया जायेगा। जिले के दिव्यांग व्यक्तियों को इस अवसर पर ट्राई साइकिल का वितरण भी किया जायेंगा। एल डी एम को निर्देश दिया गया कि समाहरणालय द्वार यूडिसियल काॅलनी के पास के द्वार एवं तीनमुहानी वाईपास पर एक-एक आकर्षक गेट बनाने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर एक वर्ष में विभिन्न विभागों के द्वारा जिला के विकास कार्यों का जानकारी से अवगत कराने के लिए एक आकर्षक स्मारिका विमोचित की जायेगी। इस स्मारिका में गीत-संगीत एवं आलेख के लिए आम लोगों के लिए आमंत्रित किया जाता है। समाहरणालय के मैदान को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा। सभी सरकारी कार्यालयों थाना, स्कूल को ब्लू लाइट से नहलाया जायेगा। समाहरणालय के मैदान में रंग-बिरंगा झंडा लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पी एच ई डी को दिया गया है। इस अवसर पर अपने-अपने घरों में भी ब्लू लाइट लगाने के लिए आम नागरिकों तथा निजी विद्यालयों के संचालकों से भी अनुरोध करने का निर्देश दोनों कार्यपालक पदाधिकारियो को दिया गया है।
31 जुलाई 2019 को जिला स्थापना का मुख्य समारोह समाहरणालय के मैदान में 11.00 बजें पूर्वा॰ से शुरू होगा जो देर शाम तक चलता रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम 12.15 अप॰ से शुभारंभ होगा। जल संचय एवं स्वच्छता पर सैकड़ों गुब्बारा उड़ाया जायेगा। 6.30 बजें पूर्वा॰ से विकास मार्च सह प्रभात फेरी निकाली जायेगी।
इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता सभी विद्यालयों में आयोजित की जायेगी। इसके तहत दौड़, कबड्डी, ट्राई साइकिल रेस, रस्सा-कस्सी, म्यूजिकल चेयर, पेटिंग, निबंध, अभिभाषण, रग्बी फुटवाॅल, ताईक्वांडों प्रतियोगिता आदि आयोजित की जायेगी। सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के द्वारा स्वच्छता पर चित्रकला प्रतियोगिता भी की जायेंगी।
आज की बैठक में सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता, हरिशंकर राम जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रमोद कुमार गोपनीय प्रभारी, कृष्ण कुमार यादब प्रभारी सामान्य शाखा, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, प्रभाकर त्रिवेदी संगीत शिक्षक, नंद किशोर राम जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रमोद कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ-साथ जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!