शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर भूख हड़ताल1
शेखपुरा।
सामाजिक न्याय व एकता मंच की ओर से शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ी के ठहराव की मांग को लेकर भूख हड़ताल किया गया। मंच के अध्यक्ष प्रो राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगो ने स्टेशन के सामने दिन भर का भूख हड़ताल आन्दोलन किया। आन्दोलनकारी भागलपुर से नई दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा दरभंगा से सिकन्दरबाद और बरौनी से सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेन की ठहराव की मांग कर रहे थे।
आन्दोलनकारी इस रूट पर भालपुर से गया के बीच एक इंटरसिटी ट्रेन और इसी रूट से हावरा से नई दिल्ली के लिए एस्प्रेस ट्रेन की चलाने की मांग भी कर रहे थे। मंच द्वारा लोगो व छात्र हित में गिरिहिंडा के पास एक रेलवे हाल्ट खोलने की भी मांग की है।
इसमें प्रो शिवदानी यादव, प्रो उमेश पंडित, रामाशीष चौहान, मो आसिफ, रामंदन गुप्ता, महेंद्र यादव, रामकृपाल सिंह यादव, राजू चौहान, बिजय मंडल, रामसेवक पाण्डेय, सुनील पासवान, युवा जदयू नेता जयदेव कुमार ,राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में मंच से जुड़े लोग शामिल थे।इस अवसर पर प्रो राजन्द्र यादव ने बताया कि मांगों के सम्बन्ध में एक ज्ञापन सांसद चिराग पासवान को दिया जायेगा। मंच की इन लोक हितकारी मांगों को नहीं माने जाने के बाद अक्तूबर माह में मंच का एक शिष्टमंडल 50 हजार हस्ताक्षर ने नमूने के साथ नई दिल्ली जाकर रेल मंत्री को ज्ञपन देगा। मंच द्वारा इस भूख हड़ताल को आम लोगो का भी साथ मिल रहा था। रेल से आने जाने वाले लोग भी इसका समर्थन कर रहे थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!