अरे वाह, यहाँ सेल्फी खींचने के लिए युवाओं में मची है होड़..क्या है माजरा
शेखपुरा।
लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के तहत शत्-प्रतिशत मतदान कराने के लिए जिले में कई स्थलों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। समाहरणालय परिसर में स्थित सेल्फी प्वाइंट पर नवयुवकों की काफी भीड़ देखी गयी। सभी सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखें और नवयुवकों ने संकल्प लिया कि लोक सभा चुनाव में हमलोग बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी बरबीघा के निर्देश में कई जगह पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। आज सूचना जन-सम्पर्क विभाग के प्रचार रथ के द्वारा सभी महत्वपूर्ण चैराहों पर मतदान के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। इस अवसर पर चाँदनी चैक-कचहरी-एवं समाहरणालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, नुक्कड़ नाटक के द्वारा आज बुथ संख्या-184 उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिणी भाग, अरियरी प्रखंड के अंतर्गत सनैया पंचायत के बुथ सं॰-149 मध्य विद्यालय ककरार, एवं बुथ संख्या-120 उच्च विद्यालय ऐफनी में गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय मतदाताओं को शत्-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया। उल्लेखनीय है कि पिछले चुनाव में यहाँ पर मतदान का प्रतिशत औसत से कम रहा था।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!