HM को कुर्ता पजामा पहन पढ़ाते देखकर DM के भड़कने का मामला पकड़ लिया तुल, हो रहे ट्रोल
प्रधानाध्यापक को कुर्ता पजामा पहन पढ़ाते देखकर डीएम के भड़कने का मामला पकड़ लिया तुल, हो रहे ट्रोल
न्यूज डेस्क , लखीसराय
स्कूल के प्रधानाध्यापक को कुर्ता पजामा पहन पढ़ाते देखकर लखीसराय के जिलाधिकारी के भड़कने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। लखीसराय के जिलाधिकारी ने कुर्ता पजामा पहनने पर शिक्षक को जमकर फटकार लगाई थी। वेतन बंद करने की बात भी कही थी। वहीं अब इस मामले को शिक्षक वर्ग ने जबरदस्त ढंग से पकड़ लिया है और सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल की जा रही है।
समाज के अन्य लोग भी शिक्षक के कुर्ता पजामा के पहनावे को पुराना पहनावा मानते हुए कोई ड्रेस कोड शिक्षक के लिए नहीं होने की बात सोशल मीडिया पर जमकर कर रहे हैं ।
दरअसल यह पूरा मामला लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से जुड़ा हुआ है। वे स्कूल का औचक निरीक्षण करने गए थे। जिसमें बालगुदर के प्रधानाध्यापक निर्भय सिंह कुर्ता पजामा में क्लास ले रहे थे जिस पर वह भड़क गए।
प्रधानाध्यापक निर्भय कुमार सिंह जिलाधिकारी के भड़कते ही पसीने पसीने हो गए । इस पूरे मामले को खूब ट्रोल किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि क्या आप शिक्षक की तरह दिखते हैं आप नेता की तरह क्यों देख रहे हैं।
▪️क्या भारत में शिक्षकों के कुर्ता-पायजामा पहनने पर रोक है?
▪️क्या कुर्ता-पायजामा पहनने के जुर्म में शो कॉज और वेतन बंद करना उचित है? pic.twitter.com/vqOOC88dOo
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) July 11, 2022
https://twitter.com/RahulsinghBGS/status/1546427215683850240?s=20&t=6-9-Xekg5aKdg3zDXsXVgg
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!