• Friday, 01 November 2024
क्यों इस स्कूल में नामांकन के लिए कई राज्यों से उमड़ी है भीड़..जानिए..

क्यों इस स्कूल में नामांकन के लिए कई राज्यों से उमड़ी है भीड़..जानिए..

DSKSITI - Small

बरबीघा।

बरबीघा (शेखपुरा)

गुरूकूल शिक्षा पर आधारित बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान आदर्श विधा भारती में नये सत्र 2019-20 में नामांकन के लिए रविवार को
बच्चों के साथ अभिभावकों की काफी भीड़ देखी गई । जिससे विधालय परिसर से
लेकर लगभग एक किलो मीटर के क्षेत्रों में मेले जैसा दृश्य देखा गया ।

सड़क के किनारे दो पहिए एवं चार पहिए वाहनों की लम्बी कतारें थी ।
प्रवेश परीक्षा में 1600 परीक्षार्थी इस वर्ष शामिल हुए। सीसीटीवी कैमरे
और परीक्षा नियंत्रकों की कड़ी निगरानी के बीच प्रवेश परीक्षा ली गई। जिसका परीक्षाफल 25 मार्च को प्रकाशित किया जाएगा ।

कई राज्यों से पहुंचे लोग

विधालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में बिहार के कोणे-कोणे के विभिन्न जिलों के अलावा झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम
बंगाल, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ इत्यादि राज्यों से परीक्षार्थी अपने
अभिभावकों के साथ विधालय में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देने आए

इन्होंने बताया अप्रैल महीने के प्रथम सप्ताह में नामांकन लिया
जाएगा। लेकिन सिर्फ वैसे विधार्थियों का ही नामांकन लिया जाएग, जो
मेघासूची स्थान बनाएगें । मालूम हो कि यह विधालय अपने स्थापना काल से
ही रिजल्ट के मामले में सुर्खियों में रहा है । विभिन्न प्रतियोगी
परीक्षाओं में आदर्श विधा भारती के छात्र-छात्राओ ने प्रत्येक वर्ष अपनी
सफलता का परचम लहराते हुए इस विधालय का नाम देश के कोणे-कोणे में उभारने
का काम किया है ।

DSKSITI - Large

जिसके बजह से अपने राज्य बिहार के अलावा कई अन्य
राज्यों से भी अभिभावक यहां आकर अपने बच्चों के नामांकन कराने में कोई
भी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं जिसके बजह से प्रवेश परीक्षा का
प्रावधान लागू किया जा चुका है । इस परीक्षा में सफल परीक्षार्थी ही
मेघासूची के आधार पर दाखिला लेते हैं । बच्चें पूर्ण रूप से गुरूकूल
पद्धति की तरह छात्रवास में ही रह कर विभिन्न तरह के प्रतियोगी
परीक्षाओं की तैयारी करते हैं ।

यह है रिजल्ट

इस वर्ष भी देश के विभिन्नर प्रतिष्ठित विधालयों जैसे आर0के0 मिशन-देवघर में 17, आर0के0 मिशन पुरूलिया पश्चिम
बंगाल में 08, आर0के0 मिशन नरेन्द्रपुर में 01, सैनिक स्कूवल में 88,
राष्ट्रीय मिमिट्री स्कूल में 30, सिमुतल्ला आवासीय विधालय में 20
बच्चों ने अपनी सफलता का परचम लहराते हुए एक बार फिर से इस विधालय के
नाम को जहां रौशन किया है, वहीं इस तरह के परीक्षा परिणाम लगातार आने से
बरबीघा का नाम भी देश के कोणे-कोणे में जाना जाता है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From