SBI में लाइन लगी महिला के थैले से पैसा गायब, कोढ़ा गिरोह का बढ़ा आतंक
शेखपुरा
शेखपुरा में उच्चका गिरोह का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी बैंक से पैसा निकालने वाले के पैसे छीन लिए जा रहे हैं तो कभी बैंक में लाइन लगे लोगों के थैले से पैसे गायब हो जा रहे हैं। कटिहार जिले के कोड़ा गिरोह के कुख्यात अपराधी के द्वारा इस तरह की घटना पहले भी अंजाम दी जाती थी। कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उसके बाद फिर से पुलिस को चुनौती देने के लिए अपराध इस तरह की घटना को लगातार अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला शेखपुरा के एसबीआई बैंक कृषि शाखा में सामने आया।
पुलिस के हाथ खाली, कोढ़ा गिरोह का आतंक
शेखपुरा के वर्मा गांव निवासी कांति देवी नामक महिला बैंक में लाइन लगाकर ₹49000 जमा करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान एक युवक को उसने बैंक में जमा करने वाला स्लिप भरने के लिए कहा। युवक सहानुभूति दिखाते हुए महिला का जमा पर्ची भरने लगा। तभी युवक का एक दूसरा साथी भी आया और उसे जल्दी काम पर जाने के लिए कहा और महिला का फॉर्म जल्दी-जल्दी भरकर युवक वहां से निकल गया। युवक की निकलने के बाद महिला जब पैसा जमा करने के लिए बढ़ी तो देखा कि उसका थैला कटा हुआ है और उसे ₹49000 गायब हो गए।
झांसा देकर काटा थैला, सीसीटीवी बेकार
युवक के द्वारा झांसा देकर महिला के पैसे काट कर निकाल लिए गए। महिला ने बताया कि आवश्यक काम के लिए जेवर गिरवी बैंक में रखा गया था और उसे ही खत्म करने के लिए गांव में कर्जा लेकर कर उनके द्वारा बैंक में पैसा जमा करने के लिए प्रयास किया गया था और इसीलिए वह आई थी। परंतु बदमाशों ने उनका पैसा काट लिया। घटना के बाद बैंक में महिला जार जार रोने लगी। परंतु इस पर किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला के द्वारा पुलिस को कोई सूचना दर्ज नहीं कराई गई है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!