• Friday, 01 November 2024
बैग काटकर 2 लाख 40 हजार रुपये उड़ाया, एसबीआई के मैनेजर और कैशियर पे एफआईआर

बैग काटकर 2 लाख 40 हजार रुपये उड़ाया, एसबीआई के मैनेजर और कैशियर पे एफआईआर

DSKSITI - Small

बैग काटकर 2 लाख 40 हजार रुपये उड़ाया, एसबीआई के मैनेजर और कैशियर पे एफआईआर

शेखपुरा।

मंगलवार के दिन शहर के चाँदनी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से 2 लाख 40 हजार रुपये की निकासी कर घर वापस लौटने के क्रम में अज्ञात उचक्कों ने घाटकुसुम्भा प्रखण्ड के माफो गाँव निवासी एवम पंचायत सचिव सिकन्दर शर्मा से वीआईपी रोड से मेहूस मोड़ के बीच बैग काटकर सभी रुपयों को उड़ाकर चम्पत हो गए।

घटना के सम्बन्ध में पीड़ित पंचायत सचिव द्वारा नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें पीड़ित ने उल्लेख किया कि बैंक के मैनेजर एवम कैशियर द्वारा रुपयों की निकासी के दौरान उन्हें बहुत तंग किया गया। उन्होंने दोनो पर आरोप लगाया कि इन दोनों की मिलीभगत से उचक्कों द्वारा उनकी राशि की लूट की गई।

पीड़ित ने यह भी कहा कि वर्ष 2007 में भी उनके द्वारा बैंक से रुपयों को निकाले जाने के बाद 25 हजार रुपये उचक्कों ने उड़ा लिया था। बताया गया है कि पंचायत सचिव रुपयों को निकालने के बाद उसे बैग में रखकर पैदल सिनेमा घर तक आये। फिर एक ऑटो पर बैठकर घर जाने हेतु मेहूँस मोड़ तक आने लगे। इसी दौरान वीआईपी रोड में ऑटो को रुकवाकर तीन अज्ञात लोग बैठ गए।

साथ उनके बैग को ब्लेड से काटकर सारे रुपयों को निकालकर रास्ते मे उतर गए। जब वे मोड़ पर उतरे तो बैग से सारा रुपया गायब पाया और बैग कटा मिला।

मालूम हो कि जिले के शेखपुरा एवम बरबीघा शहर में उचक्कों द्वारा लगातार बैंक ग्राहकों के साथ इस तरह लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं पुलिस इस पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From