MLA के जैसा ट्रीटमेंट चाहते हैं सरपंच, दिया है धरना
MLA के जैसा ट्रीटमेंट चाहते हैं सरपंच, दिया है धरना
शेखपुरा।
शेखपुरा जिला के सरपंचों के द्वारा अब एमएलए के जैसा ट्रीटमेंट की मांग की जा रही है। इसके लिए सरपंच संघ के लोगों ने धरना दिया। पंच सरपंच संघ शेखपुरा के बैनर तले एक दिवसीय धरना के बाद लिखित ज्ञापन राज्यपाल के लिए जिलाधिकारी को सौंपा गया।
इस धरना में जिले के पंच सरपंच शामिल हुए। 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जानकारी देते हुए संगठन से जुड़े पंकज कुमार ने बताया कि पंच सरपंच संघ के द्वारा धरना दिया गया है। इसमें विधायक के जैसा हम लोगों को भी जनप्रतिनिधि का मान सम्मान और सहायता राशि देने की मांग की गई। बताया कि विधायक को एक महीने में 15,000 से अधिक टेलीफोन का बिल केवल आता है परन्तु हम लोगों को मानदेय के नाम पर पच्ची सौ की औपचारिकता राशि दी जाती है। इससे कुछ भी नहीं होता है। अगर राशि विशेष मिले तो ग्राम कचहरी का कल्याण हो जाएगा। ग्राम कचहरी उपेक्षित है, सरकार ध्यान नहीं दे रही है। किसी को भी कहने पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। कचहरी के फैसले पर ध्यान नहीं दिया जाता है, इसलिए हम लोग धरना देकर राज्यपाल से मांग कर रहे हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!