सरकारी नौकरी वालों का सर्विस बुक होगा ऑनलाइन
शेखपुरा
सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में मानव संसाधान प्रबंधन प्रणाली के क्रियान्वयन के लिए सरकारी कर्मियों का सेवा पुस्तिका का अद्यतन करने के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि जिले का एकीकृत डाटा वेस तैयार करते हुये मानव बल का त्वरित एवं पारदर्शी मानव संसाधन प्रबंधन करने के उद्देश्य से साॅफटवेयर आधारित केन्द्रीकृत मानव संसाधान प्रबंधन प्रणाली विकसित किया जाना है।
इसके लिए जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने नियमित कर्मियों वर्ग 3 और 4 का सेवा पुस्तिका 15.11.2019 तक अद्यतन कर लिया जाय। सेवा पुस्तिकाओं का अद्यतिकरण का दायित्व संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों /कार्यालय के प्रधान का है।
उन्होंने कहा कि जिला के सभी नियमित सरकारी कर्मी इसमें सम्मिलित होंगे। इन सभी कर्मियों की कार्मिक संरचना (संवर्ग पद ग्रेड-पें वेतन स्तर इत्यादि) सेवा शर्त एवं अन्य देय लाभ (पेंशन अवकाश, क्षेत्रीय निधि इत्यादि) ई-सेवा पुस्तिका एवं अन्य अभिलेखों का संधारण एवं अद्यतिकरण वेतन निर्धारण आदि सभी कार्य पूर्णरूप से आॅनलाईन साॅफटवेयर पर आधारित प्रणाली के द्वारा पेपरलेश तरीके से किये जायेंगे।
बेल्ट्राॅन द्वारा इस परियोजना हेतु स्कैनिंग और डिजिटीलाइजेशन के लिए सी बी एस सेल एजेंसी का चयन किया गया है। नोडल पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी को नामित किया गया है। सेवा पुस्त/सेवा अभिलेख को अद्यतन करने के साथ-साथ प्रत्येक सेवा पुस्त/सेवा अभिलेख के ऊपर कर्मी/पदाधिकारी का नाम, पदनाम, कार्यालय का नाम, जी॰पी॰एफ/प्राण संख्या एवं कर्मीयों /पदाधिकारियों की विशिष्ट पहचान संख्या भी अंकित किया जायेगा। कृष्णकांत यादव, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया। कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस आदि विभागों को विशेष सक्रिय होकर सभी कर्मियों का सेवा पुस्तिका का अद्यतिकरण 15 नवम्बर 2019 तक करने का निर्देश दिया गया है।
आज की बैठक में कुंवर सिंह सिविल सर्जन, शशिकांत आर्य वरीय कोषागार पदाधिकारी, अपूर्व कुमार मधुकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सत्येंद्र त्रिपाठी अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ जिला के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी उपस्थित थें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!