• Friday, 01 November 2024
शेखपुरा जिले के संस्कार पब्लिक स्कूल ने खोया एक अनमोल रत्न।

शेखपुरा जिले के संस्कार पब्लिक स्कूल ने खोया एक अनमोल रत्न।

DSKSITI - Small

शेखपुरा

रविवार को शेखपुरा जिले की प्रतिभावान संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा मैं पढ़ने वाली छात्रा वैष्णवी कुमारी के अनायास अपने ही घर में खेलने के दरमियान गिरने से उनका देहांत हो गया । वैष्णवी कुमारी ने विद्यालय स्तर पर विद्यालय को कई बार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान दिला कर जिला में विद्यालय का नाम रोशन किए, साथ ही साथ ताइक्वांडो खेल विधि में भी वह कई बार राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी वह राज्य को द्वितीय स्थान दिलाने में सफल रही।

DSKSITI - Large

इस बार खेल दिवस पर होने वाली राष्ट्रीय पदक विजेता के रूप में वैष्णवी कुमारी को मुख्यमंत्री से सम्मानित होना था। लेकिन कोविड-19 को देखते हुए खेल दिवस का आयोजन जनवरी 2021 में सरकार के द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया गया था । विद्यालय प्रबंधन द्वारा वैष्णवी कुमारी को नि:शुल्क शिक्षा दिया जाता था । वैष्णवी की इस दुर्घटना की समाचार प्राप्त होते ही संस्कार पब्लिक स्कूल प्रबंधक ने उनके आवास शिक्षक कॉलोनी बंगाली पर, जाकर वैष्णवी के माता-पिता को हिम्मत देते हुए दुख व्यक्त किया साथ ही साथ विद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गण इस घटना पर मौन रखते हुए 1 दिन विद्यालय बंद रखने की घोषणा की।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From