RSS लगातार 23वें दिन भी दलितों के गांव में जाकर भोजन बांटें
शेखपुरा
कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक द्वारा लगातार भोजन वितरण का काम किया जा रहा है । भोजन वितरण कार्य में संघ के आनुषांगिग संगठन विश्व हिंदू परिषद व भाजपा परिवार के द्वारा जिले में प्रतिदिन भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है।
वहीं इस कार्य में राजनीतिक संगठन भाजपा के नेता भी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं । आरएसएस सूत्रों के मुताबिक, संघ की तरफ से हर रोज जिले में तकरीबन पांच सौ लोगों के बीच भोजन वितरित किए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला महामंत्री भाजपा संजय कुमार उर्फ कारु सिंह ने बताया कि बुधवार को जिले के बरबीघा प्रखंड केसामश पंचायत के रमजानपुर महादलित टोला में वितरण किया गया वहीं बरबीधा प्रखंड के बबनबीधा महादलित टोला एवं विशुनपुर में वितरण किया गया ।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री भाजपा पूनम शर्मा ,सह जिला कार्यवाह अभय कुमार ने कहा कि गरीबों को खाना खिलाना दैवीय कार्य है । मौके पर शेखपुरा नगर भाजपा महामंत्री अरविंद हरिओम,जिला कार्यवाह अनिल कुमार, विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रेमी, अरुण साव उर्फ भगत जी,जिला व्यवस्था प्रमुख सुभाष बरबिगहिया जिला उपाध्यक्ष हीरालाल सिंह,उषा देवी, बबिता देबी,भाजपा नेता जय प्रकाश गुप्ता, मनोज सिन्हा ,बलराम आनंद, जितेंद्र कुमार,लाला ,अंजनी पाण्डेय, संतोष कुमार,दीपक कुमार , मनोज कुमार राय, श्यामसुंदर शर्मा राजकुमार केसरी, ,शिवम् कुमार,रबीन्द्र कुमार,रोहित कुमार,प्रशांत कुमार,रंजीत कुमार,जयप्रकाश उपाध्याय,पप्पू कुमार ,राजन वर्णवाल, संतोष कुमार,नंदन,अमन ,पंकज शर्मा,सहित अन्य स्वयंसेवक लगातार सेवा में लगे हुए हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!